Vande Bharat : इंडियन रेलवे ने पटना-दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने कि तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे कि रफतार से सफर करेगी जिससे यह ट्रेन महज 8 घंटो में सफर पूरा कर लेगी। पटना-दिल्ली रूट के साथ पटना-हावडा और पटना-लखनऊ पर भी 16 बोगी वाली वंदे भारत स्लीपर चलाने कि तैयारी शुरू की जाएगी।
वंदे भारत (Vande Bharat )के पीछे भारतीय रेलवे का मकसद है यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर देना। इसी वजह से पटना-दिल्ली रूट पर पहली बार वंदे भारत स्लीपर चलाने कि तैयारी पूरी हो गई है और साथ ही इसे चलाने कि घोषणा भी भारतीय रेलवे ज्लद कर सकती है।
यह ट्रेन तेज़ गति से सफर करने के लिए योग्य है और 160 किमी प्रति घंटे कि रफतार से दिल्ली-पटना महज 8 घंटे में
सफर तय कर पाएगी। वंदे भारत कि वजह से दिल्ली-पटना का सफर तेज और सुगम होगा।
तेज, आरामदायक एवं आधुनिक सुविधाओ से लैस है वंदे भारत
वंदे भारत (Vande Bharat ) में सफर आम ट्रेनों के मुताबिक काफी तेज और आरामदायक माना जा रहा है। इसीलिए रेलवे योजना के तहत पहली स्लीपर वंदे भारत पटना-दिल्ली चलेगी। 16 कोच वाली वंदे भारत में टोटल 843 बर्थ होंगी और इसका किराया लगभग राजधानी एक्सप्रेस जितना ही होगा। बिहार के यात्रियों को सुविधाएं तो राजधानी वाली मिलेंगी साथ ही सफर भी और तेज गति से होगा।
भारतीय रेलवे पटना-दिल्ली के साथ-साथ बिहार से पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश कि यात्रा को तेज एवं सुगम मनाने के लिए पटना-हावड़ा और पटना-लखनऊ के लिए भी 16 बोगी वंदे भारत चलाने कि योजना बना रही है।
परीक्षण के बाद संचालन शुरू होगा
पटना-लखनऊ रूट पर रेल( संख्या 22345/22346) पहले चरण में शुरू होगी, यह ट्रेन पटना पहुंच चुकी है और इसके लिए रैक में बदलाव किए जा रहे है।
रेलवे अधिकारियो कि माने तो पटना-हावडा रूट पर दूसरे चरण में संचालन किया जायेगा। ट्रेन के पटने पहुंचने के बाद इसका ट्रायल शुरू किया जायेगा उसके बाद यात्रियों के लिए सेवा शुरु होगी। नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा। इस ट्रेन से समय कि बचत होगी और सफर सुविधाजनक और आरामदायक हो जायेगा। रेलवे का यह कदम यात्रा को बेहतर बनाने कि ओर अहम कदम है।Vande Bharat :
पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की हुई गोदभराई, मुंह बोले भाई ने पूरी कराई रस्म
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।