Sunday, 22 June 2025

National News : सैफुल्लाह ने रची पहलगाम में हमले की पूरी साजिश 

Pahalgam terror attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर…

National News : सैफुल्लाह ने रची पहलगाम में हमले की पूरी साजिश 

Pahalgam terror attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब इस हमले से जुड़े एक बड़े खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है। सेना के सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद का नाम सामने आया है। आइए जानते हैं इस साजिश से जुड़ी अहम बातें:

1. साजिश का मास्टरमाइंड: सैफुल्लाह खालिद

  • सैफुल्लाह लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है और हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता है।

  • उसका असली नाम सैफुल्लाह खालिद है, लेकिन वह सैफुल्लाह कसूरी नाम से भी कुख्यात है।

  • वह TRF और PAFF जैसे आतंकी संगठनों का भी संस्थापक माना जाता है, जो लश्कर का ही मुखौटा हैं।        Pahalgam terror attack

2. हमले की तैयारी: दो महीने से सक्रिय योजना

  • सैफुल्लाह पिछले दो महीनों से पहलगाम हमले की योजना बना रहा था।

  • उसने इस सिलसिले में पाकिस्तान में स्थित आतंकी ट्रेनिंग कैंप का दो बार दौरा भी किया था।

  • हमले के ठीक बाद TRF ने इसकी जिम्मेदारी ली, जो लश्कर का फ्रंट ग्रुप है।    Pahalgam terror attack

3. पाकिस्तानी आर्मी और ISI की भूमिका

  • खैबर पख्तूनख्वा में एक सभा के दौरान सैफुल्लाह ने खुलेआम कश्मीर पर कब्जे की धमकी दी।

  • इस सभा का आयोजन पाकिस्तानी सेना और ISI द्वारा किया गया था, जिसमें भारी संख्या में हथियारबंद आतंकी भी मौजूद थे।

  • सैफुल्लाह ने भाषण में कहा था कि “2 फरवरी 2026 तक कश्मीर आज़ाद होगा।”

4. भड़काऊ भाषण और पाक सेना से समर्थन

  • हाल ही में कंगनपुर, पंजाब (पाकिस्तान) में सैफुल्लाह ने पाकिस्तानी सेना के बटालियन में भड़काऊ भाषण दिया।

  • इसके बाद वहां मौजूद सेना अधिकारियों ने उस पर फूलों की बारिश की, जो आतंकवाद के प्रति उनकी सहानुभूति को उजागर करता है।

5. भारत के खिलाफ लगातार साजिशें

  • सैफुल्लाह का नाम इससे पहले भी भारत में हुए कई बड़े आतंकी हमलों में सामने आ चुका है।

  • उसे भारत विरोधी अभियानों का मुख्य रणनीतिकार माना जाता है, जो नई भर्ती और हथियारों की आपूर्ति में भी प्रमुख भूमिका निभाता है।    Pahalgam terror attack :

 

National News : पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के साथ खड़ी पूरी दुनिया

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post