Naxlite Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 31 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए हैं और दो अन्य घायल हुए हैं। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पी. सुंदरराज ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम एंटी-नक्सल आॅपरेशन पर थी।
मुठभेड़ में दो जवान शहीद और दो घायल
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के चार जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद होने वालों में एक डीआरजी और एक एसटीएफ का जवान शामिल है। अन्य दो घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। Naxlite Encounter
घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे एंटी-नक्सल आॅपरेशन में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। साल 2025 में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 65 माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सुरक्षाबलों के दवाब के कारण बहुत से नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है। Naxlite Encounter
औरंगजेब की कब्र को लेकर आरएसएस का बयान, जानें क्या कहा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।