Ramji Lal Suman : समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) द्वारा राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है। उन्होंने कहा था कि बाबर भारत में अपने आप नहीं आया था, बल्कि राणा सांगा ने उसे बुलाया था। इस बयान के बाद सपा सांसद की तीखी आलोचना हो रही है। कई नेताओं ने इस बयान की निंदा करते हुए माफी की मांग की है, जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सांसद का समर्थन किया है। इस विवाद में अब राजपूत करणी सेना ने भी खुलकर विरोध जताया है।
रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) के बयान पर राजपूत करणी सेना का आक्रोश
रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) के बयान के खिलाफ राजपूत करणी सेना ने तीखा हमला बोला है। सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि ऐसे नेताओं को सबक सिखाना जरूरी है। उन्होंने सपा सांसद को दो कौड़ी का नेता बताते हुए कहा कि जहां भी ऐसे लोग दिखेंगे, उनका मुंह काला कर घुमाया जाएगा।
राजस्थान सरकार की प्रतिक्रिया
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह सपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी सनातन और हिंदुस्तान विरोधी है। उन्होंने सपा सांसद से तुरंत अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की।
अखिलेश यादव को दी गई चुनौती
राजपूत करणी सेना ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी चुनौती दी है। मकराना ने कहा कि अगर सपा नेता ऐसे बयान देते रहे तो हम उनका भी सूपड़ा साफ कर देंगे। करणी सेना ने चेतावनी दी है कि देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे और ऐसे नेताओं को जूतों की माला पहनाई जाएगी।
राजपूत समाज का विरोध प्रदर्शन
करणी सेना ने यह ऐलान किया है कि अगर सपा सांसद (Ramji Lal Suman) माफी नहीं मांगते और उनकी सदस्यता रद्द नहीं होती तो देशभर में राजपूत समाज लामबंद होगा। इससे पहले विश्व हिंदू परिषद ने भी सपा सांसद के बयान की आलोचना करते हुए उनसे तुरंत माफी मांगने की अपील की थी।Ramji Lal Suman :
CAG रिपोर्ट : DTC में कुप्रबंधन, घाटा और करोड़ों का नुकसान!
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।