Rahul Gandhi : वक्फ संशोधन विधेयक के संसद में पारित होने के बाद राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस विधेयक को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए इसे मुसलमानों पर हमला बताया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कहना है कि भविष्य में इस तरह के विधेयक अन्य समुदायों को भी निशाना बना सकते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने आरएसएस के बयान पर भी चिंता जताई है, जिसमें कैथोलिक चर्च की संपत्ति को लेकर सवाल उठाए गए हैं।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार को घेरा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मैंने पहले ही कहा था कि वक्फ विधेयक मुसलमानों पर हमला है, और भविष्य में यह अन्य समुदायों को भी निशाना बनाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ विधेयक के बाद अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की संपत्ति की ओर बढ़ने में समय नहीं लगेगा। उनका कहना था कि संविधान ही इस प्रकार के हमलों से बचाने की अंतिम सुरक्षा है और इसे बचाना हम सभी का कर्तव्य है।
आरएसएस और कैथोलिक चर्च की भूमि पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सवाल
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक खबर भी शेयर की, जिसमें दावा किया गया कि वक्फ बिल के पास होने के बाद अब आरएसएस का ध्यान कैथोलिक चर्च की भूमि पर है। एक लेख के अनुसार, कैथोलिक चर्च के पास 7 करोड़ हेक्टेयर भूमि है और इसे सबसे बड़ा गैर-सरकारी भूमि स्वामी बताया गया है। इस लेख के बाद से ही राजनीतिक माहौल और गरमाया है।
वक्फ संशोधन विधेयक की पारित प्रक्रिया
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक, 2024 को लोकसभा और राज्यसभा से पारित कर दिया गया है। लोकसभा में 288 वोटों के साथ विधेयक पास हुआ, जबकि इसके खिलाफ 232 वोट पड़े। इसके बाद, राज्यसभा ने भी इसे मंजूरी दे दी। अब यह विधेयक राष्ट्रपति के पास सहमति के लिए भेजा जाएगा और उनकी मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा।
विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया और सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस विधेयक के खिलाफ हैं। कांग्रेस ने इस विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया है। इसी तरह, तमिलनाडु की DMK ने भी इसके खिलाफ याचिका दाखिल करने की बात कही है। इसके बावजूद, सरकार अपने इस कदम पर कायम है और इसे मुस्लिम वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए जरूरी कदम मानती है।Rahul Gandhi :
जादवपुर यूनिवर्सिटी में रामनवमी को लेकर ABVP और प्रशासन के बीच तनाव
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।