RSS: महाराष्ट्र के नागपुर में मुग़ल सम्राट औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद के बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक शुरू होने वाली है। इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान औरंगजेब और हाल ही में हुई नागपुर हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) की तीन दिवसीय बैठक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संघ की महत्वपूर्ण तीन दिवसीय बैठक 21 से 23 मार्च तक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में देशभर के प्रतिनिधि, संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। आंबेकर ने बताया कि इस बैठक में दो मुख्य प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, पहला बांग्लादेश के बारे में संघ का दृष्टिकोण और दूसरा संघ (RSS) की 100 साल की यात्रा और भविष्य की योजनाओं पर। यह बैठक संघ(RSS) के भविष्य के कार्यकलापों की दिशा तय करने के लिए अहम मानी जा रही है।
औरंगजेब पर सुनील आंबेकर का बयान
जब सुनील आंबेकर से औरंगजेब के प्रासंगिकता पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा, “औरंगजेब अब प्रासंगिक नहीं है।” साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हिंसा समाज के लिए कभी भी फायदेमंद नहीं हो सकती और पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। आंबेकर ने इस मामले में पुलिस की जांच को समर्थन दिया।
संघ(RSS) की 100वीं वर्षगांठ
आंबेकर ने यह भी बताया कि 2025 में संघ के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं। 1925 में नागपुर में शुरू हुआ संघ अब पूरे देश में फैल चुका है और इस शताब्दी वर्ष के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 2025 से 2026 तक का समय संघ के शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।
यह बैठक संघ(RSS) के भविष्य के कार्यों, योजनाओं और शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है।RSS:
सिसोदिया का बीजेपी पर हमला: पटपड़गंज में जलभराव को लेकर उठाए सवाल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।