Vyomika Singh : नेताओं के बिगड़े बोल और जाति की राजनीति करने की आदत रुक ही नहीं रही है। अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। जिसमें रामगोपाल ने उनकी जाति का उल्लेख किया। यह बयान मुरादाबाद के बिलारी में एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया। जहां उन्होंने कहा कि “व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं” और इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
सीएम योगी ने बयान की निंदा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं देखी जाती। हर सैनिक राष्ट्रधर्म निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है।” बार-बार कुछ नेताओं जो सिर्फ जाति धर्म की राजनीति ही करना जानते हैं, वे इस तरह के अनर्गल बातों को बोल रहे हैं। आखिर न उन्हें देश की चिंता है ना ही देश के लिए जान देने वाले इन जांबाज सैनिकों की।
विवाद ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छेड़ दी
इस विवाद ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छेड़ दी है। जहां कई लोगों ने इस तरह की टिप्पणियों को सेना के सम्मान और एकता के खिलाफ बताया है। इस विवादित बयान की सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक स्वर से निंदा की है। सेना के बारे में जाति धर्म को लेकर की गई कोई भी टिप्पणी स्वीकार नहीं होगी। सामाजिक हलकों में भी इसे लेकर कड़ी निंदा हो रही है।
क्या कोलकाता में ही बजेगा फाइनल का बिगुल? CAB ने BCCI को सौंपी रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।