Site icon चेतना मंच

108 feet tall Hanuman statue Unveil: PM मोदी ने हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण

108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti

108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti

108 feet tall Hanuman statue Unveil: PM नरेंद्र मोदी आज हनुमान जयंती के मौके पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण (108 feet tall Hanuman statue Unveil) किया.

भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना (Char Dham Project) के तहत देश के चारों दिशाओं में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जानी है. इस कड़ी में यह हनुमान की दूसरी मूर्ति है जो पश्चिम दिशा में स्थापित की गई.

>> ये भी पढ़े:- 108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti: गुजरात में हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे PM मोदी

इसकी स्थापना मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम (Bapu Kesavananda Ashram) में की गई है. इस श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई है.

दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी शुरू हो चुका है. इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित भी किया.

>> ये भी पढ़े:- COVID-19 4th Wave: IIT ने किया था जून में कोरोना की चौथी लहर आने का दावा, अब XE वैरिएंट ने बढ़ाया डर

Source- ANI Twitter

पीएम नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया.

यह मूर्ति हनुमान जी 4 धाम परियोजना के तहत देश भर में 4 दिशाओं में स्थापित की जा रही 4 मूर्तियों में से दूसरी है.

>> ये भी पढ़े:- Free Electricity to Punjab: पंजाब में एक जुलाई से हर घर को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

Exit mobile version