Site icon चेतना मंच

बदल गई 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें ? CBSE का खुलासा

CBSE Fake Alert

CBSE Fake Alert

CBSE Fake Alert : 15 फरवरी से CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। लेकिन इन दिनों दिल्ली के अलग – अलग बॉर्डर्स पर किसानों की तरफ से आंदोलन किया जा रहा है। जिसके चलते छात्रों को भ्रमित करने के लिए कुछ फेक नोटिस वायरल किया जा रहा है, जो CBSE का बताया जा रहा है। वायरल नोटिस में CBSE की ओर से बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने के बात कही जा रही है। जिसे CBSE की ओर से गलत बताया जा रहा है। वहीं CBSE ने इस फेक नोटिस से छात्रों को सावधान रहने की सलाह दी है।

नहीं हुई बोर्ड परीक्षा स्थगित – CBSE

आपको बता दें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक फर्जी नोटिस के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। जिसमें झूठे दावे किए गए हैं कि किसानों के चल रहे आंदोलन के चलते कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। बोर्ड ने वायरल पत्र को फर्जी बताते हुए, इन निराधार अफवाहों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है। फेक नोटिस ने छात्रों और अभिभावकों के बीच अनावश्यक घबराहट पैदा कर दी थी, जिसके चलते सीबीएसई को अपनी तरफ से इस पर सफाई देनी पड़ी है।

वायरल नोटिस में क्या था ?

जानकारी के अनुसार CBSE के वायरल फर्जी नोटिस परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी नोटिस की बिलकुल कॉपी लग रही है। जिसमें CBSE से संबद्ध सभी संस्थानों के प्राचार्यों और प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि किसानों के विरोध के चलते हो रही परेशानी की वजह से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं। नोटिस में परीक्षा तारीखों और केंद्रों में बदलाव के अनुरोध की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी शामिल थी।

कोचिंग मालिकों पर कोर्ट का शिकंजा, नहीं कर सकेंगे कमाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version