Site icon चेतना मंच

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में 30 घंटे से टनल में फंसी है 40 जिंदगियां

Uttarkashi Tunnel Collapse

Uttarkashi Tunnel Collapse

Uttarkashi Tunnel Collapse : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा में निर्माणाधीन टनल के धसने से फंसे 8 राज्यों के 40 मजदूर सुरक्षित हैं। पिछले 30 घंटे से फंसे मजदूरों ने राहत बचाव में जुटी टीम से वाकी टाकी पर बात की है । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घटनास्थल पर बचाव कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे हैं । उत्तरकाशी में सिल्क्यारा में निर्माणाधीन टनल के धंसने से फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है. 60 मीटर की टनल में से 25 मीटर खुदाई की जा चुकी है, जबकि अभी भी 35 मीटर तक मलबा हटाना बाकी है.

उत्तरकाशी की टनल में हुए हादसे का बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

उत्तरकाशी की टनल में हुए हादसे का बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. सुरंग के अंदर 40 श्रमिक फंसे हुए हैं, जबकि 35 मीटर तक खुदाई अब भी बची हुई है. मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम अब तक 24 मीटर मलबा हटा चुकी है. बता दें कि रविवार की सुबह ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा टूट गया, जिससे उसमें काम कर रहे करीब 40 श्रमिक अंदर फंस गए. इस टनल हादसे को 24 घंटों से ज्यादा हो चुके हैं.

उत्तरकाशी की सिलकयारा टनल हादसे के बाद रेस्क्यू जारी है. शाम तक मजदूरों के पास पहुंचने की उम्मीद है.बताया जा रहा है कि टनल में फंसे मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा से हैं.

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, हल्की ठंड ने दी दस्तक, अंडमान निकोबार में भारी बारिश की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version