Site icon चेतना मंच

Bhartiya Janta Party : राजस्थान की गहलोत सरकार ने विकास को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी : नड्डा

Bhartiya Janta Party

Rajasthan's Gehlot government has left no stone unturned to stop development: Nadda

Bhartiya Janta Party : जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान के विकास में केंद्र सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसके विपरीत गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने विकास को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Bhartiya Janta Party :

जयपुर के दशहरा मैदान में जन आक्रोश यात्रा रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 100 देशों को कोरोना वायरस रोधी टीका पहुंचाया और 48 देशों को मुफ्त में यह टीका (वैक्सीन) पहुंचाया है। ढाई करोड़ टीके मुफ्त पहुंचाया गया है। अब भारत लेना वाला नहीं, भारत देने वाला हो गया है। दुनिया में यह हमारी तस्वीर बन गई है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है।

Advertising
Ads by Digiday

Greater Noida: कलियुगी बेटी ने लांघी दरिंदगी की सारी सीमाएं, अपनी ही सहेली को उतारा मौत के घाट, भागी यार के साथ

उन्होंने कहा कि जब चीन लड़खड़ा रहा है, जब अमेरिका ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है, कोरोना वायरस महामारी के बाद जब यूरोप की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, तब भारत आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। नड्डा ने कहा कि देश पर 100 साल से ज्यादा समय तक राज करने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर भारत पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है और यह बात ध्यान में रखना चाहिए।

Bhartiya Janta Party :

नड्डा ने डबल इंजन का जिक्र करते हुए कहा कि जब से दिल्ली का इंजन हटा है, तब से राजस्थान का विकास घटा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमने नहीं घटाया, घटाने वाले गहलोत साहब ही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत ने राजस्थान की चिंता करने के बजाय खुद की और अपनी पार्टी और अपने नेताओं तथा आकाओं की चिंता की।

Exit mobile version