Site icon चेतना मंच

मंत्री की आवाज का नकल कर किन्नर करता था ठगी, साइबर सेल ने ऐसे दबोचा

Bhuvneshwar News

Bhuvneshwar News

Bhuvneshwar News : ओडिशा के कटक में साइबर सेल ने एक किन्नर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह किन्नर ठग राज्य कृषि मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वेन की आवाज की नकल कर लोगों को ठगता था। दावा है कि उसने अब तक कई लोगों के साथ ठगी की है और पिछले दो सालों में इसने करीब 10 लाख रुपये का गोलमाल किया है। साइबर थाना पुलिस अब इससे पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। ठगी के इस अनोखे मामले ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।

राज्य कृषि मंत्री बताकर अस्पताल के मालिक से ऐठे पैसे

कटक साइबर थाना पुलिस ने 30 साल के सौम्य रंजन प्रधान उर्फ लकी उर्फ सुलगना को गिरफ्तार किया है। वह ओडिशा के अनुगुल जिला किशोर नगर इलाके का रहने वाला है। आरोप है कि सौम्य रंजन प्रधान ने राज्य कृषि मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वेन की आवाज में एक अस्पताल के मालिक से बात की थी और उनसे हवन के लिए 31 किलो घी के पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा था। अस्पताल के मालिक ने बिना कुछ सोचे समझे 40 हजार पांच सौ रुपये फोन पे के जरिए ट्रांसफर कर दिये थे। घटना के कुछ समय बाद मालिक को यह पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। और फिर इसकी शिकायत कर जांच की गई तो पता चला कि जिस नंबर पर फोन पे के जरिए पैसे भेजे गए थे वह एक ठग का नंबर है।

Bhuvneshwar News in hindi 

दिल्ली में लिया है ट्रेनिंग, 10 लाख का कर चुका है ठगी

सौम्य रंजन प्रधान की गिरफ्तारी के बाद यह पता चला है कि वह इससे पहले दिल्ली में था और उसने वहां से एक ठगी के गिरोह से फ्रॉड करने का ट्रेनिंग लिया था। इसके बाद वह ओडिशा वापस आ गया था और वह ठगी को अंजाम देने लगा था। दावा है कि वह अस्पताल और रेस्टोरेंट के मालिकों को टारगेट करता था और उनसे पैसे की मांग करता था। आरोप है कि उसने अब तक करीब 10 लाख की ठगी की है। पुलिस अब इसके सहयोगियों की भी जानकारी इकट्ठा कर रही है और मामले की जांच कर रही है।

मुंबई में खुला देश का पहला लग्जरी मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा, सितारों ने भी शिरकत की

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version