Friday, 3 May 2024

मुंबई में खुला देश का पहला लग्जरी मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा, सितारों ने भी शिरकत की

 मुंबई। रिलांयस इन्डस्ट्री ने भारत में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। टेलीकॉम सेक्टर में सफलता हासिल करने के…

मुंबई में खुला देश का पहला लग्जरी मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा, सितारों ने भी शिरकत की

 मुंबई। रिलांयस इन्डस्ट्री ने भारत में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। टेलीकॉम सेक्टर में सफलता हासिल करने के बाद अन्य सेक्टर में भी अपनी एंट्री कर चुकी है। रिलायंस कंपनी अब देश में लग्जरी मॉल ला रही है। एक नवंबर से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड प्लाजा शॉपिंग मॉल की शुरुआत हो रही है। इस मॉल के खुलने के साथ आप देश में लग्जरी शॉपिंग करने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह मॉल 1 नवंबर 2023 को खुला है ।यह भारत का पहला बड़ा लग्जरी मॉल है । इस मॉल में आपको कई एक से बढ़कर एक ब्रांड देखने को मिलेंगे, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स भी शामिल होंगे। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Jio New Mall Opening in Mumbai) में जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल को खोला गया है। यह प्लाजा नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, द जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन से जुड़ा हुआ है।

जियो वर्ल्ड प्लाजा दुनिया का बेस्ट शॉपिंग मॉल बने:

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा एम. अंबानी ने कहा, “जियो वर्ल्ड प्लाजा का मकसद दुनिया के बेस्ट ब्रांड्स को भारत में लाने के साथ-साथ शीर्ष भारतीय ब्रांड्स के कौशल और कला को रेखांकित करना है।

Mumbai News in hindi 

मंगलवार को हुआ उद्घाटन:

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्लाजा सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को बड़ी धूमधाम से हुआ जिसमें फिल्म अभिनेता सलमान खान, करण जौहर, करिश्मा कपूर, सनी देओल, सारा अली खान समेत फ़िल्मी सितारों ने पहुंचकर रैंप वॉक किया। यह शॉपिंग मॉल आम जनता के लिये 1 नवंबर से खुल जाएंगे। जियो वर्ल्ड प्लाजा में बेहतरीन कपड़े समेत 66 ब्रांड्स की शॉपिंग की जा सकेगी।

अंबानी परिवार ने जलवे बिखेरे:

इस इवेंट में अंबानी परिवार की बहू ने भी खूब जलवे बिखेरे। श्लोका मेहता के साथ अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने जियो वर्ल्ड प्लाजा ओपनिंग इवेंट में ब्लैक कलर की ऑफ शॉल्डर वन पीस ड्रेस कैरी की थी। वह खुले बालों और मैचिंग ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

इस मॉल में दुनिया के बेहतरीन ब्रांड:

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित ये मॉल 7.50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बना है ।यह मॉल सिर्फ देखने में ही लग्जरी नहीं, बल्कि यहां मिलने वाली चीजें भी काफी लग्जरी होंगी। प्लाजा को रिटेल, आराम और खाने-पीने के एक्सक्लूजिव हब के रूप में डिजाइन किया गया है। चार तलों में फैले इस सेंटर में 66 लग्जरी ब्रांड्स एक छत के नीचे आएंगे। कुछ इंटरनेशनल ब्रांड्स ऐसे भी हैं जिनकी भारत में अभी एंट्री ही हुई है। इसमें बलेनसिएज, कार्टियर, लुई वितों, वर्साची, वेलेंटिनो, मनीष मल्होत्रा, अबू जानी, संदीप खोसला, पॉटरी बार्न, गूची और EL&N कैफे सहित दुनिया के कई दूसरे महंगे और टॉप ब्रांड अवेलेबल होंगे।

इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि यह दुनिया का सबसे अच्छा मॉल बनेगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन सभी भारतीय डिजाइनरों और हमारी कला और कारीगरों के लिए भी एक सम्मान है।

सुनीता बन सकती है दिल्ली की मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलावार

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post