Thursday, 19 September 2024

अपने बयान से पलटे बिहार के CM नीतीश कुमार, मांगी माफी

Bihar News : सेक्स एजुकेशन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार दिए गए बयान से मचे बवाल के बाद…

अपने बयान से पलटे बिहार के CM नीतीश कुमार, मांगी माफी

Bihar News : सेक्स एजुकेशन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार दिए गए बयान से मचे बवाल के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने बयान से पलट गए हैं। नीतीश कुमार ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि सेक्स एजुकेशन को लेकर उन्होंने महिलाओं की शिक्षा की बात कही थी। उन्होंने कहा कि उनके भाषण से यदि कोई आहत हुआ तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं।

Bihar News in hindi

बिहार विधानसभा के सदन में बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ”हम महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हैं। अगर मेरी किसी बात से तकलीफ हुई है तो अपने शब्द वापस लेता हूं। मैं अपनी खुद निंदा करता हूं। मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि दुख भी प्रकट कर रहा हूं। वहीं विपक्ष के विधायक इस दौरान सदन में हंगामा किया।”

नीतीश कुमार ने कहा कि अगर हमने कोई बात कही और इस पर इतनी निंदा हो रही है तो हम अपने शब्दों को वापस लेते हैंै हमने तो यूं ही कह दिया था। अगर मेरा बात कहना गलत था तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं। अगर कोई मेरी निंदा करता रहता था तो मैं उनका अभिनंदन करता रहता हूं।

सीएम नीतीश के बयान को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने गटरछाप बताया है। उन्होंने कहा, “हम बिहार से हैं। शर्म आती है कि ऐसा आदमी हमारा सीएम है। गटर छाप बयान दिया है। बिहारियों को शर्मसार कर दिया है। अश्लील बातें किया है नीतीश कुमार।”

नीतीश के बयान का तेजस्वी यादव ने बचाव किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान को दूसरे नजरिए से देखना सही नहीं है और वो केवल सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे जिसकी पढ़ाई स्कूलों में भी होती है। साइंस और बॉयोलॉजी में तो स्कूलों में इसकी पढ़ाई होती हैं। बच्चे पढ़ते हैं, उनके के कहने का मतलब आबादी नियंत्रण को लेकर था जिसमें जो भी प्रैक्टिकली बात आती है वो उन्होंने किया।

बड़ी ख़बर : देर रात नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की तीन घंटे तक पूछताछ

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1