Site icon चेतना मंच

Business News : सरकार ने कम की FAME-2 सब्सिडी, तो ओला ने बढ़ा दी स्कूटरों की कीमतें

Business News

Government reduced FAME-2 subsidy, then Ola increased the prices of scooters

केंद्र सरकार ने फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को घटा दिया है। उसके बाद इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के दाम बढ़ा दिए हैं। इसी सिलसिले में OLA ने अपने पॉपुलर स्कूटर S1, S1 Pro की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने दोनों ही स्कूटर पर 15000 रुपये तक दाम बढ़ा दिए हैं। यानी अब आप अगर OLA के स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो ये आपको 15000 रुपये अधिक देने होंगे। इसके अलावा Ather और Okaya EV जैसी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electic Scooter) के दाम बढ़ा दिए हैं।

Business News

Noida News : नोएडा के लाल ने रचा इतिहास, नौसेना में बने सब लेफ्टिनेंट

OLA के S1, S1 Pro के दाम में इजाफा

Advertising
Ads by Digiday

ओला ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 15000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, OLA S1 Pro की कीमत अब 1.40 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावा OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 1.15 लाख रुपये हुआ करती थी। बता दें कि FAME-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को घटाने के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया था और अब ओला के दोनों ही स्कूटर महंगे हो गए।

Business News

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना “मेडल बहे गंगाधार” भी हुआ वायरल

एक जून से बढ़े दाम

हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने फेम-2 स्कीम में सब्सिडी को घटाने वाले नियम को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मांग प्रोत्साहन 10,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा होगा। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन की सीमा अब वाहनों के फैक्टरी मूल्य का 15 प्रतिशत होगी, जो पहले 40 प्रतिशत थी। बता दें कि फेम-2 योजना एक अप्रैल 2019 को तीन साल के लिए शुरू की गई थी। बाद में इसे 31 मार्च, 2024 तक के लिए और बढ़ा दिया गया था।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version