Thursday, 18 April 2024

Business : टेक्सटाइल पार्क की स्थापना में सहयोग करे तेलंगाना सरकार : रेड्डी

हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार से तेलंगाना में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क…

Business : टेक्सटाइल पार्क की स्थापना में सहयोग करे तेलंगाना सरकार : रेड्डी

हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार से तेलंगाना में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने में केंद्र का पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया है। देश के विकास के लिए बुनियादी ढांचा स्थापित करने में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का समर्थन मांगा है।

Business

World Sparrow Day 2023-विश्व गौरैया दिवस: जानें इतिहास, महत्व और साल 2023 की थीम के बारे में

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 मार्च को तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ‘पीएम मित्र’ मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाने की घोषणा की थी, जो कपड़ा उद्योग के लिए अत्याधुनिक अवसंरचना प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा था कि इन पार्क से करोड़ों का निवेश मिलेगा और लाखों नौकरियों का सृजन होगा।

रेड्डी ने कहा कि मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए तेलंगाना का चयन राज्य और कपड़ा श्रमिकों के विकास में बड़े पैमाने पर मदद करेगा। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने राज्य के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्क की स्थापना तेलंगाना के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रतिबद्धता दिखाती है।

Business

Amritpal Singh : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के चाचा और चालक ने किया आत्मसमर्पण

रेड्डी ने पत्रकारों से कहा कि प्रत्येक मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए कम से कम 1,000 एकड़ भूमि की जरूरत है। राज्य सरकार राजनीति छोड़कर मेगा टेक्सटाइल पार्क के विकास में पूरा सहयोग करे। केंद्र की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को ‘जोक (मजाक) इन इंडिया’ बताने संबंधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए रेड्डी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां किए बिना सभी को मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना जैसे मुद्दों पर देश के विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post