Site icon चेतना मंच

Chhattisgarh Election 2023: सुकमा में मतदान के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान घायल

ied blast

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच ही नक्सलियों ने आईडी बास्ट कर दिया है जिसमें एक जवान घायल हो गया। छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा ये आईईडी ब्लास्ट किया गया है। सुकमा घोर नक्सली क्षेत्र हैं। चुनाव से पहले नक्सलियों ने पर्ची डालकर वोट नहीं करने की धमकी दी थी। उसके बाद भी लोगों मतदान करने आए। इसको लेकर नक्सलियों में रोस था।

जवान चुनाव ड्यूटी में तैनात था

इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। आईईडी ब्लास्ट को लेकर सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।

20 सीटों पर मतदान हो रहा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुकमा में भी आज वोट डाले जा रहे हैं। सुकमा कांग्रेस का गढ़ हैं। यहां से कवासी लकमा लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं। इस बार लकमा के सामने भाजपा ने सोयम मुक्का को उतारा हैं।

गौरतलब है कि नक्सलियों ने सोमवार को कांकेर में मतदान से ठीक एक दिन पहले पखांजुर क्षेत्र के छोटेबेटिया थाना के तहत रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थिति पुलिया में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। आईईडी ब्लास्ट में दो मतदानकर्मी और एक जवान घायल हुए थे।

20 सीटों के लिए मतदान का समय अलग-अलग

20 सीटों के लिए मतदान का समय अलग-अलग रखा गया है। दस सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, जिनमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल हैं। बाकी के विधानसभा क्षेत्रों, जिनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट शामिल हैं, के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

छत्तीसगढ़ राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं, दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है। 90 सदस्यीय विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान होना है, जिसमें बस्तर संभाग के 12 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

20 सीटों के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं

20 सीटों के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण के लिए चुनाव आयोग की ओर से 5304 वोटिंग बूथ बनाए गए हैं। इस चरण में 40 लाख, 78 हजार, 681 मतदाता हैं। इनमें 19 लाख, 93 हजार, 937 पुरुष मतदाता और 20 लाख, 84 हजार, 675 महिला मतदाता हैं। इस चरण में 20 में से 13 सीटें एससी/एसटी के लिए आरक्षित हैं। कुल मिलाकर, राज्य में 29 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए और 10 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version