Site icon चेतना मंच

कांग्रेस ने लगा दी वायदों की झड़ी, सबको दे दी न्याय की गारंटी

Congress Manifesto

Congress Manifesto

Congress Manifesto : भारत के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को वायदों की झड़ी लगा दी है। कांग्रेस के घोषणापत्र (Congress Manifesto) में ढ़ेर सारे वायदे किए है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में घोषित किए गए कांग्रेस के घोषणापत्र (Congress Manifesto) में पांच बड़े न्याय घोषित किए गए है। आप भी विस्तार से जान लीजिए क्या खास है कांग्रेस के घोषणापत्र (Congress Manifesto) में।

Congress Manifesto

शुक्रवार को घोषित हुआ कांग्रेस का घोषणापत्र

शुक्रवार को भारत के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियों पर फोकस किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस घोषणापत्र (Congress Manifesto) को जारी किया। इस दौरान कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी मौजूद थे। कांग्रेस ने ‘न्याय पत्र’ नाम से इस घोषणा पत्र को जारी किया है। अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने कई तरह की गारंटियां शामिल की हैं। इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों पर खास फोकस किया गया है।

5 न्याय का किया ऐलान

कांग्रेस के घोषणापत्र (Congress Manifesto) में कांग्रेस ने बड़े चुनावी वादे किए हैं। इसमें 25 तरह की गारंटी दी गई हैं। कांग्रेस ने सत्ता में आने पर एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा खत्म करेंगे और रिजर्वेशन सीमा बढ़ाएंगे, जातिगत जनगणना कराएंगे, कर्जामाफी आयोग बनेगा, रोजगार की गारंटी शामिल है। घोषणा पत्र (Congress Manifesto) में पांच तरह के न्याय का जिक्र किया है। न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए, 40 लाख सरकारी नौकरियां, गरीब महिलाओं को एक लाख की मदद, ट्रेनिंग के लिए एक लाख की मदद, शहरी रोजगार गारंटी स्कीम लाने का वादा किया है। आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई चिरंजीवी योजना के तर्क पर देशभर में 25 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज के लिए कैशलेस बीमा योजना लागू की जाएगी। परिवार की सबसे बुजुर्ग महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख सालाना दिया जाएगा।

‘युवा न्याय गारंटी’

हर शिक्षित युवा को 1 लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार

30 लाख सरकारी नौकरियां

पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां

‘नारी न्याय गारंटी’

गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये

केंद्र सरकार की नई नौकरी में 50 फीसदी महिला आरक्षण

आशा, मिड डे मिल, आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी

हर पंचायत में एक अधिकार सहेली

कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल

‘किसान न्याय गारंटी’

स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ MSP का कानूनी गारंटी

कर्ज माफी प्लान लागू करने के लिए आयोग

फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर पैसा ट्रांसफर

किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी

किसानी के लिए जरूरी हर चीज से GST हटेगी

‘श्रमिक न्याय गारंटी’

दैनिक मजूरी 400 रुपये, मनरेगा में भी लागू

25 लाख का हेल्थ कवर, मुफ्त इलाज, अस्पताल, डॉक्टर,दवा, टेस्ट, सर्जरी

शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई पॉलिसी

असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा

मुख्य सरकारी कार्यों में कॉन्ट्रैक्ट मजदूरी बंद

‘हिस्सेदारी न्याय गारंटी’

समानता के लिए हर व्यक्ति और हर वर्ग की गिनती

संवैधानिक संशोधनों से 50 फीसदी की सीमा खत्म करेंगे

SC/ST/OBC को पूरा हक देंगे

जितनी SC/ST की जनसंख्या उतना बजट

वन अधिकार कानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला

प्रधानमंत्री का गाजियाबाद में कल रोड शो, गाजियाबाद जाने से पहले पढ़ ले एडवाइजरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version