Site icon चेतना मंच

Delhi Murder Case: आफताब का परिवार हो गया गायब!

Shraddha Murder Case

shraddha murder case

Delhi Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आफताब का परिवार गायब है और महाराष्ट्र की मानिकुर पुलिस के भी संपर्क में नहीं है।

Delhi Murder Case

आपको बता दें कि 28 वर्षीय आफताब को अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या करने को लेकर शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण दिल्ली के महरौली में उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और करीब तीन हफ्ते तक फ्रीज में रखने के बाद कई दिनों तक शहर के विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।

Advertising
Ads by Digiday

बताया जा रहा है कि मानिकपुर पुलिस ने जब वसई बुलाकर आफताब का बयान लिया था तो उसके बाद ही उसका परिवार कहीं अज्ञात जगह पर शिफ्ट हो गया। परिवार पुलिस को जानकारी दिए बिना ही शिफ्ट हुआ। इसलिए पुलिस को शक है कि परिवार को शायद आफताब की करतूत की जानकारी है। आफताब को पहली बार अक्टूबर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन फिर जाने के लिए कह दिया गया था। बाद में 3 नवंबर को फिर बुलाया गया। इसके बाद मानिपुर पुलिस 8 नवंबर को दिल्ली गई थी।

पुलिस जांच में पता चला कि आफताब अपने परिवार के सदस्यों को मुंबई शिफ्ट करने में मदद के लिए 15 दिन पहले महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई की आवासीय सोसायटी आया था। सोसायटी के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। आवासीय सोसायटी के सदस्य ने कहा कि आफताब के परिवार के सदस्य यूनीक पार्क हाउसिंग सोयायटी से मुंबई चले गए और वह उनकी मदद करने 15 दिन पहले वसई की इस सोसायटी में आया था।

इस सदस्य ने कहा कि आफताब उस दौरान बिल्कुल सामान्य ढंग से बातचीत कर रहा था। उसने कहा कि कोई यह सोच भी नहीं सकता कि उसने ऐसा नृशंस अपराध किया है। उसने बताया कि पूनावाला परिवार का इस सोसायटी में एक फ्लैट है और यह परिवार मुंबई जाने से पूर्व यहां 20 वर्षों से रह रहा था और किसी ने उनके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं की।

सोसायटी के सदस्य ने कहा कि जब हमने यहां से जाने की वजह पूछी तो आफताब के पिता ने हमसे कहा कि उनके बेटे को मुंबई में नौकरी मिल गई है और उसकी कंपनी भाड़ा देगी। उन्होंने (मुंबई और वसई के बीच आने -जाने की) असुविधा का भी जिक्र किया।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड पर किरण बेदी का बड़ा बयान, कही ये बात…

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version