Thursday, 19 September 2024

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड पर किरण बेदी का बड़ा बयान, कही ये बात…

Shraddha Murder Case: किसी जमाने में लड़कियों और महिलाओं के लिए आदर्श रहीं देश की पहली महिला आईपीएस और पांडुचेरी…

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड पर किरण बेदी का बड़ा बयान, कही ये बात…

Shraddha Murder Case: किसी जमाने में लड़कियों और महिलाओं के लिए आदर्श रहीं देश की पहली महिला आईपीएस और पांडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी का श्रद्धा हत्याकांड पर बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि माता-पिता को अपनी बेटियों पर नजर रखनी चाहिए।

Shraddha Murder Case

श्रद्धा हत्याकांड को लेकर किरण बेदी ने इंडिया टुडे से बातचीत की है। इंडिया टुडे से बातचीत में पांडुचेरी की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने कहा कि माता-पिता को अपनी बेटी पर नजर रखनी चाहिए, भले ही लड़की कहती हो कि उसका उनसे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इतनी देर से उसके लोकेशन के बारे में पूछताछ करने की जिम्मेदारी माता-पिता और परिवार के सदस्यों की है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धा के माता-पिता को और ज्यादा जिज्ञासु होना चाहिए था, इसी के साथ जिस फ्लैट में वो रहती थी, उसके पड़ोसियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। बेदी ने कहा कि यह साफ था कि परिवार विफल हो गया। यह समाज की विफलता है, दोस्त भी विफल रहे हैं। वहीं श्रद्धा मामले की जांच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह जांचना चाहिए कि आफताब डेटिंग ऐप्स पर कितना व्यस्त था। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होना चाहिए जो श्रद्धा ने देखा हो जिससे अपराध हुआ हो।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या के आरोप में आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि श्रद्धा शादी का दबाव बना रही थी, जिसके बाद आफताब ने 18 मई को उसकी गला घोंट हत्या कर दी और फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। फिर उसने 18 दिनों तक महरौली के जंगलों में उसके शरीर को फेंका था।

Shraddha Murder Case: आजमगढ़ में टुकड़ों में मिली युवती की लाश

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1