Friday, 17 January 2025

शराब कारोबारी पोंटी चड्ढ़ा का 400 करोड़ का फार्म हाउस ध्वस्त

Delhi News : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के बड़े शराब कारोबारी रहे पोंटी चड्ढ़ा के नई…

शराब कारोबारी पोंटी चड्ढ़ा का 400 करोड़ का फार्म हाउस ध्वस्त

Delhi News : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के बड़े शराब कारोबारी रहे पोंटी चड्ढ़ा के नई दिल्ली के छतरपुर में बने आलीशान फार्म हाउस को दिल्ली विकास प्रधिकारण ने ध्वस्त कर दिया है। पोंटी चड्ढ़ा का यह फार्म हाउस 10 एकड़ में फैला हुआ था।

Delhi News

डीडीए ने एक बयान में बताया कि चड्ढा का छतरपुर में करीब 10 एकड़ में फैले लगभग 400 करोड़ रुपये कीमत का फार्म हाउस है, जिसे शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। शनिवार को फार्महाउस की बची हुई जमीन पर बनी मुख्य इमारत को तोड़ने की कवायद चल रही है।

शारब कारोबारी था पोंटी चड्ढ़ा

आपको बता दें कि पोंटी चड्ढ़ा का शारब कारोबार में बड़ा नाम था। नोएडा में शराब का कारोबार शुरु करने वाले पोंटी चड्ढ़ा उर्फ गुरदीप सिंह की अकूत संपति थी। डीडीए ने दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में करीब 10 एकड़ में फैले फार्म को ध्वस्त कर दिया है। डीडीए ने यह कार्रवाई कल (शुक्रवार) को की थी। शनिवार को शनिवार को फार्म हाउस में बची हुई जमीन पर बनी मुख्य इमारत को तोड़ा गया।

400 करोड़ का फार्म हाउस

शराब कारोबारी का दिल्ली के छतरपुर में तोड़े गए फार्म हाउस की कीमत 400 रुपये बताई जा रही है। पोंटी चड्ढा ने शराब करोबार के साथ रियल स्टेट व अन्य बिजनेस में भी हाथ आजमाया था। जहां से उसने अकूत संपति का साम्राज्य खड़ा किया था।

भाई के साथ गोलीबारी में गई थी जान

आपको बता दें कि मशहूर शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की गोलीबारी में मौत हो गई थी। दोनों भाईयों की मौत आपसी फायरिंग में हुई थी। ये घटना पोंटी चड्ढा के छतरपुर स्थित फॉर्म हाउस में थी। फायरिंग में पोंटी का एक गार्ड भी घायल था। इस गोलीबारी में पोंटी चड्ढा को 6 गोलियां लगी थी जबकि उनके भाई हरदीप को 8 गोलियां लगीं थी। अस्‍पताल ले जाते वक्‍त दोनों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि सारा मामला जायदाद के बंटवारे से जुड़ा है।

BJP की पहली लिस्ट जारी, मोदी वाराणसी से,अमित शाह गांधीनगर से लडेंगे चुनाव

देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post