Site icon चेतना मंच

Delhi Pune Flight: SpiceJet फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, जांच जारी

Delhi Pune Flight

Delhi Pune Flight

Delhi Pune Flight: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) से महाराष्ट्र के पुणे जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट (SpiceJet Flight) में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। इस बाद फ्लाइट की बोर्डिंग रोक दी गई और बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। (SpiceJet)

Delhi Pune Flight

न्यूज एजेंसी के अनुसार, उड़ान भरने से पहले दिल्ली से पुणे जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम होने की कॉल आई थी। CISF और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच की जा रही है।

Advertising
Ads by Digiday

दिल्ली पुलिस ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन SOP के अनुसार सुरक्षा ड्रिल का पालन किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार को मॉस्को से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

इससे पहले आज, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट एयरवेज को एक नोटिस जारी कर उस घटना की रिपोर्ट मांगी है, जिसमें बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरोब्रिज पर एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा था। स्पाइसजेट (Delhi Pune Flight) के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट की उड़ान SG 8133 (दिल्ली-बेंगलुरु) दिनांक 10 जनवरी 2023 को नेटवर्क में मौसम की गड़बड़ी और विमान के पिछले घुमाव के कारण देरी हुई।

Crime News : वाराणसी में ट्रिपल मर्डर से मचा कोहराम, मां-बेटी और बेटे हत्या

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Exit mobile version