Wednesday, 1 May 2024

Crime News : वाराणसी में ट्रिपल मर्डर से मचा कोहराम, मां-बेटी और बेटे हत्या

Crime News : वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हुए ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया। घर में घुसकर…

Crime News : वाराणसी में ट्रिपल मर्डर से मचा कोहराम, मां-बेटी और बेटे हत्या

Crime News : वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हुए ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया। घर में घुसकर मां- बेटे और एक बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीनों के शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े मिले। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Crime News

मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इसके अलावा डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना को एक दिन पहले अंजाम दिया गया है। मृतकों के शरीर और सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, मिल्कीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय महिला रानी गुप्ता करीब 6 साल से अपने पति भोलानाथ से अलग रह रही थी। रानी और उसके पति भोलानाथ का मुकदमा भी चल रहा है। भोलानाथ अपने बड़े बेटे दीपक के साथ पनियरा गांव में रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 2 दिन से रानी के घर में कोई हलचल होती नहीं दिखी। जब आज लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आहट नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

जब पुलिस रानी के घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई तो रानी, उसकी 26 साल की बेटी पूजा और छोटे बेटे का शव जमीन पर पड़ा मिला। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की जांच में मौके से डंडा, हंसिया और एक टूटी हुई कुर्सी मिली। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रानी की शादीशुदा बेटी अक्सर अपनी मां के घर आया करती थी। पूजा की शादी वंदेपुर गांव निवासी अरविंद गुप्ता से हुई है। अरविंद भी अक्सर अपनी ससुराल आया करता था।

लोगों ने बताया कि कल यानि की बुधवार को अरविंद को आखिरी बार रानी के घर पर देखा गया था। एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है। पुलिस को शक है कि महिला के दामाद ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस फरार दामाद की तलाश कर रही है।

Noida News : नोएडा में जारी है भू-माफियाओं का खेल, बुल्डोजर बाबा हुए फेल

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post