Haryana News : शुक्रवार देर रात हरियाणा के नूंह जिले से दिल दलहा देने वाली घटना सामने आई है। जहां तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली-मानेसर-पलवल-एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि भक्तों से भरी एक बस में किसी कारण से अचानक आग लग गई। जिसके चलते बस में सवार 8 लाग जिंदा जल गए, जबकि इस हादसे में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोगों बुरी तरह से झुलस गए हैं। हादसे में घायल सभी भक्तों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
हरियाण के नूंह में देर रात चलती बस में आग लगते देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के पास आग बुझाने का कोई उचित प्रबंध नहीं होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब और चंडीगढ़ के बताए जा रहे हैं, जो मथुरा, वृन्दावन से दर्शन कर अपने घर जा रहे थे।
दर्शन के लिए निकले थे सभी यात्री
हादसे की सूचना मिलते हुए मौके पर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। बस में सवार कुछ घायल महिलाओं ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह एक टूरिस्ट बस किराए पर लेकर बनारस, मथुरा और वृन्दावन दर्शन करने के लिए निकले थे। बस में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 60 श्रद्धालु सवार थे। सभी आस-पास के रिश्तेदार थे। इनमें कुछ पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर तो कुछ चंडीगढ़ के रहने वाले थे।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सभी यात्री बस में सवार होकर केएमपी एक्सप्रेसवे से वापस अपने घर लौट रहे थे। शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे जब बस हरियाणा के नूंह जिले की सीमा में पहुंची, इस दौरान बस में आग लग गई। बस में आग लगते देख आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने आवाज लगाई लेकिन बस नहीं रुकी। इसके बाद कुछ लोगों ने बाइक से बस का पीछा कर चालक को इसकी सूचना दी। जब चालक की ओर से बस को रोका गया, तब तक बस में आग काफी फैल चुकी थी। जिसके बाद ग्रामिणों की ओर से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सकें।
जल्दी ही बिकने वाला है हल्दीराम का पूरा कारोबार, 70 हजार करोड़ लगी है कीमत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।