Site icon चेतना मंच

JAIPUR NEWS: तेंदुए के हमले में डेढ़ साल के बच्चे की मौत

JAIPUR NEWS

JAIPUR NEWS

JAIPUR NEWS: जयपुर। जयपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में तेंदुए का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। वन विभाग उसे पकड़ नहीं पा रहा है। ताजा घटनाक्रम में जमवारामगढ़ तहसील के बसना गांव में तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला बोल दिया। इससे बुरी तरह घायल बच्चे की मौत हो गई

JAIPUR NEWS

वन अधिकारी रामकरण मीणा ने बताया कि घटना शाम को जमवारामगढ़ तहसील के बसना गांव में हुई जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। अचानक एक तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसे दबोचकर ले गया।

परिवार के सदस्यों ने तेंदुए का पीछा किया जिसके बाद वह बच्चे को घायल अवस्था में छोड़कर पास के जंगल में चला गया। परिजन बच्चे को निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कार्तिक के रूप में हुई है। मीना ने कहा कि यह इलाका वन क्षेत्र के करीब है और तेंदुए ने भोजन की तलाश में बच्चे पर हमला किया। उसे पकड़ा क्यों नहीं जा रहा है। इस पर मीणा ने कहा, तेंदुआ अचानक आता है और फिर पास के जंगल में भाग जाता है। इसलिए प्रीप्लान करके उसे पकड़ा जाना मुश्किल हो रहा है। यदि वह गांव में ही छिपा होता तो फिर वन विभाग उसे पकड़ लेता।

GHAZIABAD HEALTH NEWS: बदलते मौसम से गाजियाबाद में स्कीन रोगियों की संख्या बढ़ी

Exit mobile version