Site icon चेतना मंच

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर मे बनेगा अन्तर्राष्ट्रीय शॉपिंग मॉल, बुर्ज खलीफा बनाने वाली एम्मार कंपनी करने जा रही करोड़ों इन्वेस्ट

Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर तरक्की के नये रास्ते बना रहा है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने इधर का रुख किया है और यहां इनवेस्ट करके अपना व्यापार  बढ़ाना चाहते हैं। कम्पनियाँ इस बात को समझ चुकी है कि यहां ग्रोथ की संभावना और देशों के मुकाबले अधिक है। इस कड़ी में प्रदेश के श्रीनगर मे सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनने जा रहा है। इस मॉल को दुनिया की सबसे ऊँची इमारत बुर्ज खलीफा बनाने वाली कंपनी एम्मार बनायेगी।

Jammu and Kashmir

जानकारी के मुताबिक यह शॉपिंग मॉल 5 लाख वर्ग फुट पर बनाया जायेगा। बुर्ज खलीफा बनाने वाली कंपनी एम्मार जम्मू-कश्मीर में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने केन्द्र शासित प्रदेश में पहले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वाली परियोजना का 19 मार्च को शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत शॉपिंग मॉल और बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जायेगा। इस परियोजना के तहत कई लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

निवेश से रोजगार कई अवसर मिलेंगे

घाटी में शिलान्यास के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 500 करोड़ की लगत वाली इस परियोजना से 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में 370 अनुच्छेद खत्म होने के बाद यह पहली एफडीआई  परियोजना है। सिन्हा ने एम्मार समूह से परियोजना को तीन साल की समयसीमा से पहले पूरा करने का आग्रह किया।

64,058 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले

वही कंपनी के सीईओ अमित जैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर इस निवेश का व्यापक असर पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि हर एक रुपये के निवेश के साथ नौ रुपये का और निवेश होगा। इसी तरह 500 करोड़ रुपये का निवेश आगे चलकर 5,000 करोड़ रुपये के निवेश में बदल जायेग। सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 70 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के मुताबिक, जम्मू कश्मीर सरकार को अब तक 64,058 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं।

Delhi Crime : दिल्ली के कारोबारी से होटल के बाउन्सर ने की मारपीट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version