Kangana Ranaut Slapped : हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद देश के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। गुरुवार को खबर आई थी कि चडीगढ़ के एयरपोर्ट पर बॉलीवुड क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को एक CISF की महिला जवान के तमाचा जड़ दिया था। इस मामले के बाद पूरे सोशल मीडिया में हडकंप मच गया जिसके बाद CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर (CISF Kulwinder Kaur) को सस्पेंड कर दिया गया। इस पूरे मामले के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर दिए। किसी ने CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर की निंदा की तो किसी ने उन्हें शेरनी करार दिया। वहीं अब कुलविंदर कौर के सपोर्ट में पंजाब के किसान सहित भारतीय पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) उतरे हैं।
Kangana Ranaut Slapped
CISF Kulwinder Kaur को जहां कई लोग गलत बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उसके समर्थन में भी उतर आए हैं। अगर बात करें कुलविंदर कौर की तो वो साल 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई थी और 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कार्यरत हैं। 35 वर्षीय कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं। कुलविंदर कौर के पति भी CISF में कर्मचारी हैं। कुलविंदर के भाई शेर सिंह एक किसान नेता और किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव हैं।
CISF के सपोर्ट में क्या बोले बजरंग पुनिया
Bajrang Punia ने CISF जवान कुलविंदर कौर के सपोर्ट में उतरकर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग। अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए। सरकारी जुल्म से किसान मारे गए उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को।
कंगना को मिली है गलती की सजा- Sarwan Pandher
किसान नेता सरवन पंढेर महिला जवान के सोपर्ट में उतरते हुए कहा है कि, ‘हमारे पास ऐसी खबरें आई कि कंगना की तरफ से भी बदतमीजी की गई है इसके बाद कुलविंदर ने थप्पड़ मारा है। वह पहले भी किसानों, मजदूरों पर पहले भी इस तरह क बयान देती रहीं हैं। इसलिए पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए।’ हालांकि उन्होंने कहा कि हम इस घटना को जस्टिफाई नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने CISF जवान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी चेतावनी दी है। पंढेर का कहना है, थप्पड़ मारने वाली लड़की कुलविंदर कौर कपूरथला के महिवाल से संबंधित बताई जा रही है। कंगना रनौत ने पहले भी किसानों और उनकी मां बहनों के बारे में कई तरह की बातें की हैं। जिसकी वजह से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। कंगना रनौत ने किसान आंदोलन से जुड़ी महिलाओं के बारे में कहा था कि वे दिहाड़ी लेकर मोर्चे पर जाती हैं। मुझे लगता है कि यह उसी का परिणाम लगता है। थप्पड़ के बाद सोशल मीडिया पर कुलविंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही है कि कंगना ने किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं को कहा था कि वो 100 रुपये लेकर आती हैं। इसीलिए उसको थप्पड़ मारा है। इसके साथ ही पंढेर ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर जूता फेंका गया था। केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई, थप्पड़ मारा गया। कई नेताओं पर इस तरीके की घटनाएं हुई हैं। इस तरह से लोग अपने गुस्से का इजहार करते हैं। इसलिए उनको गिरफ्तार करना और किसी तरह की कार्रवाई करना निंदा करने योग्य है। ये कोई जानबूझकर नहीं किया गया है। इत्तेफाक से भावना प्रकट की गई है। इस पर मोर्चा आगे की रणनीति विचार कर तय करेगा।
हम सामना करने को तैयार है- शेर सिंह
Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने की घटना पर CISF Kulwinder Kaur के भाई व किसान नेता शेर सिंह (Sher Singh) का कहना है कि, उनकी बहन ने जो किया हम उसके साथ हैं। पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है और जो भी कार्रवाई होगी, हम उसका सामना करने के लिए तैयार हैं। पंजाब का हर एक नागरिक हमारे साथ है। शेर सिंह ने कहा की सिक्योरिटी चेक के दौरान वहां पर तल्खी हुई। इसके बाद यह सारा मामला हुआ है।
कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान हुई सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें