Saturday, 18 January 2025

कांवड़ यात्रा के लिए चलाई जाएंगी विशेष ट्रेन, कांवड़ियों को होगा बड़ा फायदा

Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ यात्रा-2024 शुरू हो चुकी है। दूर-दराज के कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने-अपने…

कांवड़ यात्रा के लिए चलाई जाएंगी विशेष ट्रेन, कांवड़ियों को होगा बड़ा फायदा
Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ यात्रा-2024 शुरू हो चुकी है। दूर-दराज के कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने-अपने गांवों के लिए रवाना हो चुके हैं। इस बीच भारत सरकार ने कांवड़ यात्रा-2024 के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यहां विस्तार से बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के लिए ट्रेन कहां से कहां तक और कब-कब चलेगी। भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थल हरिद्वार में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक कांवड़ मेला लगेगा।

रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन

कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन पांच जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। चार जोड़ी ट्रेनों का हरिद्वार तक विस्तार कर दिया गया है। 14 रेलगाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। 24 रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने के साथ ही तीन खाली रैक रखने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि जरूरत के अनुसार अल्प सूचना के आधार पर विशेष ट्रेन चलाई जा सके। इनमें से कई ट्रेनें दिल्ली से चलेंगी।

Kanwar Yatra 2024

हरिद्वार-पुरानी दिल्ली मेला विशेष (04324/04325)

यह विशेष ट्रेन 29 जुलाई से दो अगस्त तक हरिद्वार से अपराह्न पौने चार बजे रवाना होकर रात 8.50 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 29 जुलाई से दो अगस्त तक पुरानी दिल्ली से रात 10 बजे रवाना होकर सुबह 4.25 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, मेरठ शहर व गाजियाबाद में होगा।

योगनगरी ऋषिकेश-पुरानी दिल्ली मेला विशेष (04330/04329)

यह विशेष ट्रेन 29 जुलाई से दो अगस्त तक योगनगरी ऋषिकेश से रात 8.35 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के सवा चार बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 29 जुलाई से दो अगस्त तक पुरानी दिल्ली से तड़के पौने पांच बजे चलकर पूर्वाह्न 11 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, शामली और दिल्ली शाहदरा में होगा।

पुरानी दिल्ली-शामली विशेष ट्रेन (04465/04466)

पुरानी दिल्ली से 21 जुलाई से तीन अगस्त तक शाम आठ बजे रवाना होकर दोपहर 1.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में 22 जुलाई से चार अगस्त तक हरिद्वार से तड़के 3.05 बजे चलकर सुबह 9.25 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। शामली के बाद थाना भवन, रामपुर मनिहारान, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर में ठहरेगी।

सहारनपुर-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (04403/044 04)

पुरानी दिल्ली से यह ट्रेन 22 जुलाई से तीन अगस्त तक शाम 4.25 बजे चलकर रात 10.50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में 23 जुलाई से चार अगस्त तक हरिद्वार से तड़के दो बजे रवाना होकर सुबह पौने नौ बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। सहारनपुर से हरिद्वार के बीच इसका ठहराव रुड़की व ज्वालापुर में होगा। Kanwar Yatra 2024

कावड़ यात्रा 2024 : गाजियाबाद-नोएडा पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post