Site icon चेतना मंच

केदारनाथ धाम पहुंची पंचमुखी डोली, अक्षय तृतीया को खुलेंगे मंदिर के कपाट

Kedarnath Dham

Kedarnath Dham

Kedarnath Dham : गुरुवार शाम 4 बजे भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली सेना के बैंड और जय घोष के साथ अपने धाम पहुंच चुकी है। इस दौरान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम पहुंचने पर अगवानी की। इस अवसर पर बीकेटीसी सदस्य निवास पोस्ती, वीरेंद्र असवाल, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार,दिनेश उनियाल भी पंचमुखी डोली के साथ धाम पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। संस्कृति एवं कला परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट भी श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई है।

ऐसा रहा डोली का पड़ाव

जानकारी के अनुसार गुरुवार को ही भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली सुबह 8.30 बजे तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुई थी। इससे पहले 6 मई को देवडोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास के लिए पहुंची और मंगलवार (7 मई) को दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची थी। 8 मई देर शाम को पंचमुखी डोली गौरामाता मंदिर गौरीकुंड पहुंची थी।

Kedarnath Dham

सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे केदरानाथ धाम

आपको बता दें श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई यानी अक्षय तृतीया को सुबह सात बजे खुले जाएंगे। इसी के मद्देनजर गुरुवार को बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर समिति अधिकारियों कर्मचारियों ने आयोजित की गई बैठक में यात्रा व्यवस्था मंदिर दर्शन व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। वहीं, केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिंचोली, लिंचोली, और केदारनाथ बेस कैंप में जिला प्रशासन, पुलिस, गढ़वाल मंडल विकास निगम और स्थानीय दुकानदारों ने देव डोली का स्वागत किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि देश-विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ पहुंचे हैं। अभी तक पांच हजार लगभग श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं।

Kedarnath Dham

दुनिया का एक ऐसा पेड़ जो है पक्षियों का हत्यारा, डाल पर बैठते ही चली जाती है जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version