Site icon चेतना मंच

Lata ji’s Ram bhajan: एआई ने लता जी की आवाज में बनाया राम भजन, सोशल मीडिया पर छाया भजन

Lata ji's Ram bhajan

Lata ji's Ram bhajan

Lata ji’s Ram bhajan: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बेला आ ही चुकी है। इस समय हर कोई राम रंग में रंगा नजर आ रहा है। राम के भजन इस समय हर किसी की जुबां पर हैं। ऐसा ही एक भजन जो इस समय ट्रेंड में हैं, वह है ‘राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी..’ जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने भी पोस्ट किया था। स्वाति मिश्रा की आवाज में गाए, इस भजन को एआई ने लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर की आवाज में ढालकर प्रस्तुत किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर छाया Lata ji’s Ram bhajan

लता मंगेशकर की आवाज में एआई ने ‘राम आएंगे’, इस भजन को प्रस्तुत किया है, जो सुनने में बेहद ही मधुर लग रहा है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एआई ने लता मंगेशकर की आवाज में मेरी झोपड़ी के भाग आज…भजन प्रस्तुत किया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की 2 वर्ष पूर्व 92 वर्ष की आयु में 6 फरवरी 2022 को मृत्यु हो गई थी। उनका भी यही सपना था कि अयोध्या में राम मदिर का निर्माण हो, जो अब पूरा होने जा रहा है। यदि वो इस समय जीवित होतीं, तो अपनी प्रस्तुति अवश्य देतीं। इसीलिए इस भावना को ध्यान में रखते हुए उनकी आवाज में ये भजन तैयार किया गया है।

Lata ji’s Ram bhajan: सोशल मीडिया पर छाया भजन

सोशल मीडिया पर जैसे ही लता मंगेशकर की आवाज में यह भजन आया, तुरंत ही वायरल हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने इस भजन पर कमेंट करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘काश आज लता जी हमारे बीच होती’। एक ने लिखा कि ‘सच कहूं इससे अच्छा और कोई नहीं है, असली वाला तो मैंने कभी सुना ही नहीं था, पर इसे पूरा सुना।’

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एआई का इस्तेमाल अच्छी चीजों में किया जाए तो कितना बेहतर हो सकता है, खूबसूरत’। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘लता जी की आवाज में यह भजन काफी खूबसूरत लग रहा है। एआई का कमाल, अगर आज वे होती तो बहुत खुश होती’। लेकिन कई लोगों को आज लता दीदी की कमी भी खली।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version