Site icon चेतना मंच

MAHARASTHRA NEWS: गोंदिया जिले में भूमि विवाद को लेकर कमांडो की हत्या

MAHARASTHRA NEWS

MAHARASTHRA NEWS

MAHARASTHRA NEWS: गोंदिया। गोंदिया जिले में भूमि विवाद को लेकर महाराष्ट्र के सी-60 बल के एक कमांडो की हत्या कर दी गई। हत्या करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

MAHARASTHRA NEWS

अधिकारी ने बताया कि सी-60 राज्य के गढ़चिरौली और गोंदिया जिलों में नक्सल खतरे से निपटने के लिए बनायी गयी एक विशेष लड़ाकू इकाई है। उन्होंने बताया कि विलास रामदास म्हस्के (41) नवेगांवबांध में तैनात थे और जब घातक हमला हुआ उस समय वह छुट्टी पर थे।

अधिकारी ने बताया कि म्हस्के के परिवार का अर्जुनी मोरगांव तहसील में उन्हीं के गांव के एक पवार परिवार के साथ वन विभाग से संबंधित एक भूखंड पर नियंत्रण को लेकर झगड़ा चल रहा था।

उन्होंने बताया कि सी-60 कमांडो और उनके 72 वर्षीय पिता अतिक्रमित भूखंड पर कृषि कार्य में व्यस्त थे। उसी दौरान पवार परिवार के छह सदस्य सुबह करीब साढ़े नौ बजे वहां पहुंचे, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पवार परिवार के सदस्यों ने धारदार हथियारों और लोहे की छड़ों से म्हस्के पर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बेटे को बचाने के प्रयास में उसके पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

निरीक्षक विलास नाले ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद, नवेगांवबांध की एक टीम मौके पर पहुंची और 72 वर्षीय एक व्यक्ति सहित पवार परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया।

BAGPAT RAPE & MURDER CASE: बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी को उम्रकैद

UP BOARD EXAM: गुरूवार से शुरू हो रही हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं

Exit mobile version