Site icon चेतना मंच

MAHARASTHRA NEWS: ठाणे में 172 करोड़ की लागत से बनेगा कोर्ट भवन

MAHARASTHRA NEWS

MAHARASTHRA NEWS

MAHARASTHRA NEWS: ठाणे। ठाणे को जल्द ही नया अदालत भवन मिलेगा। इसकी मंजूरी प्रदेश सरकार ने दे दी है। महाराष्ट्र सरकार ने ठाणे में अदालत भवन के निर्माण के लिए 172.13 करोड़ रुपये भी मंजूर कर दिये हैं।

MAHARASTHRA NEWS

अदालत भवन आठ मंजिला बनेगा जबकि पहले 10 मंजिल बनाने की योजना थी और तब इसकी लागत 74.79 करोड़ आ रही थी। लेकिन, देर होने के कारण महंगाई को देखते हुए मंजिल घट गयी और लागत 172.13 करोड़ हो गया है। भवन के निर्माण पर 84.35 करोड़ रुपये, जबकि फर्नीचर पर 18.22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इमारत में वर्षा जल संचयन सुविधा, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रैंप और हाइड्रोलिक स्टिल्ट पार्किंग की सुविधाएं होंगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने जानकारी दी।

Advertising
Ads by Digiday

अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट सहित 10 मंजिला इमारत के निर्माण की शुरुआती लागत 74.79 करोड़ रुपये थी, जबकि 8 मंजिला इमारत के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत संशोधित लागत का अनुमान 172.13 करोड़ रुपये है। अधिकारी के मुताबिक, इस संबंध में सरकार का प्रस्ताव पिछले सप्ताह जारी किया गया था।

उन्होंने कहा, भवन के निर्माण पर 84.35 करोड़ रुपये, जबकि फर्नीचर पर 18.22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इमारत में वर्षा जल संचयन सुविधा, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रैंप और हाइड्रोलिक स्टिल्ट पार्किंग की सुविधाएं होंगी।

CENTRAL GOVT REPORT: 2019-21 में 1.12 लाख दिहाड़ी मजदूरों ने की आत्महत्या

kathmandu : भारत और नेपाल आर्थिक एवं विकास संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमत

MAHARASTHRA POLITICS: आ गया ‘गद्दारों’ को सबक सिखाने का समय:पवार

Adani case : केंद्र सरकार सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को क्या देना चाहती है ?

Exit mobile version