Site icon चेतना मंच

MP News: यूपी का निवासी है राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी

MP News

MP News

MP News: भारत जोड़ो यात्रा के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर शहर आने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी को मध्य प्रदेश की नागदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफतारी के बाद प्रदेश के पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

MP News

MP News

जानकारी के अनुसार नागदा थाना पुलिस ने इसकी सूचना सूचना इंदौर क्राइम ब्रांच को दी। इंदौर से जूनी थाने का एक दल शाम 5 बजे नागदा पहुंचा और लगभग 1 घंटे की पूछताछ के बाद उसे इंदौर ले गया। नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच उन्हें एक फोटो भेजा था और सूचना दी थी कि राहुल गांधी को धमकी देने वाले आरोपी का हुलिया यह है और इस कि तलाश है फोटो के आधार पर नागदा पुलिस पिछले कुछ दिनों से उसे तलाश रही थी।

गुरुवार को पुलिस को दोपहर 02 बजे सूचना मिली कि उक्त हूलिये का वाला व्यक्ति नागदा में बाईपास पर एक होटल पर खाना खा रहा है।पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई है। इस व्यक्ति का नाम दया सिंह पिता भगवान सिंह हावड़ा अरोड़ा है। व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड पर पता उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है वार्ड नंबर 24 छोटी होसियाना का निवासी बताया जा रहा है ।

MP News

जिंदगी से परेशान होकर उठाया यह कदम
कांग्रेस के नेता गांधी को मारने की धमकी देने वाले आरोपी ने इंदौर पुलिस को बताया कि उसके परिवार में कोई भी नहीं है। उसका रायबरेली का मकान भी टूट गया। वह मौत चाहता है, इसलिए उसने यह कदम उठाया। आरोपी यूपी के रायबरेली जिले का रहना वाला है। उसने वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई की और कई वर्षों तक पंजाब के विभिन्न गुरद्वारे में लंगर बनाने का कार्य किया।

आरोपी को है पेंटिंग का शौक
आरोपी दयासिंह को पेंटिंग का बहुत शौक है। उसके पास से पुलिस को मिले दो बेग में पेंटिंग की दो कॉपी भी मिली और कई पत्र भी मिले। आरोपी नागदा से महाराष्ट के नांदेड़ में गोदावरी नदी के तट पर बने एक आश्रम में जा रहा था। वह इंदौर, जबलपुर, दिल्ली में कई वर्षों तक रहा है।

पूर्व में भी दी धमकी
पुछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि उसने पूर्व भी कई राजनेताओं को धमकी दी थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व रतलाम के विधायक को भी धमकी भरा पत्र लिख चुका है। पुलिस को जो दस्तावेज उसके पास से मिले है। उसमें डाक घर के कोरे पत्र व कई मोबाइल नंबर भी मिले है। आरोपी को लेने जूनी इंदौर थाने के एसआई दीपक जामोद व आरक्षक विनितसिंह राजपूत आए थे। इंदौर जूनी थाने में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज है।

Uttar Pradesh Politics अखिलेश ने दिये कन्नौज से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version