Monday, 25 November 2024

छात्र को नहीं थी उसके नाम पर चल रही दो कंपनियों की भनक, जानकार उड़े होश

MP News : मध्य प्रदेश में एक छात्र के नाम पर हो रहे बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जहां…

छात्र को नहीं थी उसके नाम पर चल रही दो कंपनियों की भनक, जानकार उड़े होश

MP News : मध्य प्रदेश में एक छात्र के नाम पर हो रहे बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जहां कॉलेज में पढ़ने वाले एक लड़के को इनकम टैक्स विभाग की ओर से एक नोटिस मिला। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। दरअसल पीड़ित लड़के अकाउंट से 46 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था और उसे इस बात की भनक तक नहीं थी। पीड़ित का कहना है कि उसे इस मामले की जानकारी ही तब हुई जब उसे इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस मिला।

MP News

पीड़ित को नहीं थी भनक

नोटिस के जरिये आयकर और जीएसटी विभाग ने पीड़ित को बताया कि उसके नाम पर मुंबई और दिल्ली में 2 कंपनी चल रही हैं। इन्हीं कपनियों से जुड़े कामों को लेकर यह ट्रांजेक्शन की गई हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि ये कंपनी 2021 से चल रही है। पीड़ित लड़के का नाम प्रमोद कुमार दंडोतिया है। पीड़ित प्रमोद ने बताया कि उसके पैन कार्ड किसी ने गलत इस्तेमाल किया है और उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये सब कैसे हुआ है।

नोटिस के बाद उड़े होश

पीड़ित प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ग्वालियर के एक कॉलेज में पढ़ाई करता हैं। उसे इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की ओर से नोटिस मिला। इस नोटिस से पीड़ित प्रमोद को जानकारी हुई कि उसके नाम पर दिल्ली और मुंबई में एक कंपनी रजिस्टर है। जो 2021 से चल रही है। प्रमोद का कहना है कि मुझे नहीं पता कि मेरे पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कैसे किया गया और कैसे यह लेनदेन हुआ। पाड़ित ने यह भी बताया कि वह आयकर विभाग के पास अपनी शिकायत लेकर गया, जिसका कोई लाभ नहीं हुआ। इसके बाद वह पुलिस के पास गया वहां भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। पीड़ित ने बताया कि वह 29 मार्च को पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। जहां उसे कुछ राहत मिली है।

एएसपी ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शियाज के एम ने बताया कि एक युवक का आवेदन मिला है। उन्होंने कहा कि युवक के खाते से 46 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया गया है और इस संबंध में डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है। अतिरिक्त अधीक्षक का कहना है कि पीड़ित युवक के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है और एक कंपनी रजिस्टर कर इतनी बड़ी राशि का लेनदेन किया गया है। उन्होने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

देश की 4 हस्तियों को मिला सर्वोच्च सम्मान, आडवाणी को कल राष्ट्रपति देंगी भारत रत्न

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post