Site icon चेतना मंच

Mumbai Airport आज शाम तक बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, जानें क्या है वजह

NoidaWeather report Today

NoidaWeather report Today

Mumbai Airport : देश को सबसे व्यस्त एयरपोर्ट आज शाम तक के लिए बंद रहेगा। यहां न तो कोई विमान उड़ान भरेगा और न ही किसी विमान का आगमन होगा। दरअसल, मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) आज सुबह 11 बजे बंद कर दिया गया है। और यह शाम 5 बजे के तक बंद रहेगा।

हवाई अड्डा प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अपने दोनों रनवे पर वार्षिक मरम्मत और रखरखाव के काम के कारण हवाई अड्डा बंद रहेगा। इस दौरान की उड़ानों को पुनर्निर्धारित यानी रीशेड्यूल किया गया है। इन 6 घंटों में किसी भी फ्लाइट का मूवमेंट एयरपोर्ट पर नहीं होगा।

Advertising
Ads by Digiday

Mumbai Airport

हवाई अड्डा प्रशासन ने सोमवार को ही अपने पैसेंजर सूचना जारी कर दी थी। एडवाइजरी में कहा था कि सीएसएमआईए ने अपने दोनों रनवे पर मरम्मत और रखरखाव के काम के लिए 18 अक्टूबर को 11.00 बजे से 17.00 बजे तक रनवे को बंद करने की योजना बनाई है। RWY 14/32 और 9/27. एडवाइजरी में कहा गया है कि मेंटेनेंस का काम दोनों रनवे 14/32 नंबर और 09/27 पर चलेगा। यह रिपेयरिंग वर्क मानसून के बाद किए जाने वाले मेंटेनेंस का हिस्सा है। सभी एयरलाइंस और ऑपरेशंस से जुड़े संस्थानों के साथ समन्वय किया जा रहा है।

MBBS In Hindi : हिन्दी में एमबीबीएस कराने वाला विश्व का पहला राज्य बना एमपी

आपको बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर रोजाना 800 से अधिक उड़ानें आती और जाती हैं। इसलिए मानसून के बाद रनवे रखरखाव का यह वार्षिक अभ्यास परिचालन निरंतरता और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

Exit mobile version