Lakhimpur Kheri Tikunia case: तिकुनिया कांड के गवाह, भाकियू नेता पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Dilbag singh
Lakhimpur Kheri Tikunia case:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Jun 2022 05:43 PM
bookmark

Lakhimpur Kheri Tikunia case:  लखीमपुर तिकुनिया कांड के अहम गवाह और भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह पर मंगलवार की रात जानलेवा हमला किया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह अपनी कार से जा रहे थे, तभी उनकी कार पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और फिर भाग निकले। इस फायरिंग में दिलबाग सिंह बाल बाल बच गए।

Lakhimpur Kheri Tikunia case

मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह अपनी कार से लखीमपुर से गोला की ओर जा रहे थे। रात में करीब 10 बजे जैसे ही उनकी गाड़ी अलीगंज के पास पहुंची, तभी अज्ञात हमलावरों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस जानलेवा हमले में दिलबाग सिंह बाल-बाल बच गए। दिलबाग सिंह ने इस मामले में गोला थाने में मामला दर्ज कराया है, हालांकि उन्होंने किसी पर संदेह नहीं जताया है।

दिलबाग सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह करीब साढ़े आठ बजे अपने घर मूडा सवारन के लिए निकले थे। फिर बाद में वह अपने दो साथियों के साथ एक काम के सिलसिले में अलीगंज की तरफ गए थे। दिलबाग ने बताया कि अलीगंज से लौटते वक्त उन्होंने अपने दोनों साथियों को उनके गांव भदेड में उतार दिया। इसके बाद जैसे ही वह अपने घर रहीम नगर के लिए निकले कि रास्ते में मूडा सवारन के पास अज्ञात बदमाशों ने पीछे से उनकी गाड़ी पर हमला किया।

दिलबाग सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि इस हमले में उनकी गाड़ी का पिछला पहिया पंचर हो गया, जिससे गाड़ी कुछ दूर जाकर रुक गई। ऐसे में वह बदमाश फिर से वापस आये और ड्राइवर की तरफ से गेट खोलने का प्रयास किया। जब वह इस काम में असफल रहे तो उन्होंने जान से मारने की नियत से उनकी तरफ दो फायर किये, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

ज्ञात हो कि, दिलबाग सिंह लखीमपुर तिकुनिया कांड के अहम गवाह हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह के पहले भी इस कांड से जुड़े दो अन्य गवाहों पर भी जानलेवा हमला हो चुका है। निघासन इलाके के कुल्हौरी गांव के रहने वाले किसान दिलजोत सिंह भी तिकुनिया कांड के गवाह हैं। उन पर भी बीते 10 मार्च की देर शाम कहासुनी के बाद हमला किया गया था, जिसमें उन्होंने दो नामजद सहित कई लोगों पर केस दर्ज किया था।

अगली खबर पढ़ें

Nupur sharma News इस भाजपा नेत्री का सिर कलम करने पर AIMIM ने रखा एक करोड़ का इनाम

Nupoor
Nupur sharma News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:18 PM
bookmark

Nupur sharma News : दिल्ली भाजपा की नेत्री और प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur sharma News) का सिर कलम करने पर आवैसी की पार्टी AIMIM (इंकलाब) के एक सदस्य ने एक करोड़ रुपये का नकद इनाम रखा है। इस संबंध में एक धमकीभरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर ट्वीट करते हुए दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आरोपी के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कार्रवाई की मांग की है।

Nupur sharma News

भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने धमकी भरा वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि एआईएमआईएम ने नूपुर शर्मा पर एक करोड़ की बाउन्टी रखा है। मैं अमित शाह जी से आग्रह करता हूं कि वो इस आतंकी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें। बग्गा ने जो वीडियो पोस्ट किया है कि उसमें एक व्यक्ति नूपुर शर्मा को धमकी देता हुआ दिख रहा है। धमकी देने वाले शख्स के पीछे एआईएमआईएम (इंकलाब) का पोस्टर लगा है। धमकी भरे वीडियो में नूपुर शर्मा की हत्या पर एक करोड़ के इनाम की घोषणा करने वाले शख्स ने अपना पहचान हाईकोर्ट के वकील के रूप में करायी है। वीडियो के अंत में वह अपना नाम कवी अब्बासी बता रहा है। वीडियो की शुरुआत में ही अब्बासी कहता है कि जैसा कि आप जानते हैं, पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने की सजा इस्लाम में मौत है। जो कोई भी ईशनिंदा करता है, हम उसे मारने के लिए 1 करोड़ का इनाम घोषित करते हैं। हमने पहले वसीम रिजवी के लिए भी इसी तरह की घोषणा की थी।

https://twitter.com/TajinderBagga/status/1531570040130404354?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1531570040130404354%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.patrika.com%2Fnational-news%2Faimim-announce-one-crore-bounty-on-bjp-spokeperson-nupur-sharma-murder-7565410%2F  

इसी वीडियो में वो आगे कहता है कि मैं नूपुर शर्मा की हत्या के लिए 1 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा करता हूं। इस वीडियो में वह हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करता दिख रहा है। वीडियो में अब्बासी कहता है कि नूपुर शर्मा, मैं तुम्हें ये बताना चाहता हूँ कि तुम्हारी सीता माता की उम्र क्या थी, जब उन्होंने भगवान राम से शादी की थी? 6 साल की थी। राजा दशरथ की कितनी पत्नियां थीं? 100 से ज्यादा। अगर हम तुम्हारे धर्म को उजागर करना शुरू कर दें, तो तुम सड़क पर आ जाओगे। तुम कुछ और नहीं बल्कि एक सफेदपोश वेश्या हो।

इसी वीडियो में भाजपा की महिला नेताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए अब्बासी कहता है कि भाजपा पुरुष और महिला वेश्याओं का हब बन गई है। अब्बासी ने कहा कि कि हमारे पास तुम्हारे रिकॉर्ड हैं। हम जानते हैं कि कैसे पुरुष भाजपा कार्यकर्ता अपनी महिला समकक्षों का शोषण कर रहे हैं। वो एक (नूपुर शर्मा) सफेदपोश वेश्या है।

आपको बता दें कि दिल्ली भाजपा की नेता नूपुर शर्मा ने बीते दिनों एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैंगबर मुहम्मद को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है। इस विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ महाराष्ट्र में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। दूसरी ओर इस कथित ईशनिंदा के मामले में नूपुर शर्मा को पाकिस्तान से भी धमकी मिल रही है। पाकिस्तान के आतंकी संगठन TLP के समर्थकों ने उनकी हत्या पर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद अब एआईएमआईएम के सदस्य ने 1 करोड़ के बाउन्टी की घोषणा की है।

अगली खबर पढ़ें

Kulgam- आतंकवादियों ने शिक्षिका को उतारा मौत के घाट, पति सरकार से 4 बार कर चुका था ट्रांसफर की अपील

Picsart 22 06 01 09 36 24 147
कश्मीरी पंडित शिक्षिका की हत्या (PC- HT)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Jun 2022 03:12 PM
bookmark
जम्मू कश्मीर/Kulgam - जम्मू कश्मीर राज्य में एक बार फिर आतंकवादियों की क्रूरता देखने को मिली है। कुलगाम (Kulgam) घाटी में एक कश्मीरी पंडित महिला शिक्षिका की आतंकवादियों ने मात्र इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे हैं, अभियानों से बौखलाए हुए थे। शिक्षिका की हत्या के बाद श्रीनगर में आतंकवादियों के खिलाफ कश्मीरी पंडितों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

मृत शिक्षिका का पति सरकार से कई बार कर चुका था ट्रांसफर की अपील -

कुलगाम (Kulgam) के सांबा के नानके चक गांव की रहने वाली रजनी बाला (Teacher Rajni Bala) एक शिक्षिका थी। उनके पति भी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। रजनी को जिस स्कूल में पोस्टिंग मिली थी वह उसके घर से काफी दूर और अलग थलग थी। स्कूल पहुंचने के लिए रजनी को एक लंबा रास्ता पैदल ही तय करना पड़ता था। यही वजह है कि रजनी बाला के पति राजकुमार (Rajni Bala's husband Rajkumar) लगातार सरकार से ट्रांसफर की अपील कर रहे थे। राजकुमार का कहना है कि वह लंबे समय से शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से एक ही स्कूल में दोनों की तैनाती के लिए आवेदन कर रहे थे। शिक्षा अधिकारियों से सुनवाई ना मिलने पर वह शिक्षा निदेशक के पास भी अपनी अपील लेकर पहुंचे थे। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद स्कूल शिक्षा निदेशक ने रजनी की पोस्टिंग पति के स्कूल में कराने का आदेश जारी कर दिया था। रजनी अपने पति के स्कूल में ज्वाइन करने ही वाली थी कि आतंकवादियों ने रजनी का कत्ल कर दिया।
RIP KK- लोकप्रिय सिंगर केके का लाइव कंसर्ट के दौरान निधन, मौत से ठीक पहले गाया 'हम रहे या ना रहे कल'

पूरे गांव में पसरा है मातम -

रजनी की हत्या की खबर सामने आने से सांबा के नानके चक गांव में मातम पसरा हुआ है। पूरा परिवार दुख के सागर में डूब गया है। गांव के रहने वाले लोग और दूर-दूर से पहुंचे रिश्तेदार घर वालों को ढाढस बंधाने में लगे हुए हैं। लेकिन घरवालों का बस एक ही सवाल है कि आखिर रजनी को किस गुनाह की सजा मिली है? वह तो सिर्फ एक शिक्षिका थी और बच्चों को पढ़ाती थी। उसने किसी का क्या बिगाड़ा था, जो उसकी हत्या कर दी गई है?