Jammu News : छात्रा की अपील के बाद कठुआ स्कूल को नया रूप देने का काम शुरू

Screenshot 2023 04 20 104450
Jammu News: After the appeal of the student, the work of giving a new look to the Kathua school has started.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:23 AM
bookmark
 

Jammu News :  जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में तीसरी कक्षा की एक छात्रा द्वारा एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने स्कूल में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का आग्रह करने के कुछ दिनों बाद केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने इसे नया रूप देने के लिए काम शुरू कर दिया है।

Jammu News :

पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री से एक वीडियो के माध्यम से सीरत नाज द्वारा की गई अपील ने जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशक रविशंकर शर्मा को दूरस्थ लोहाई-मल्हार प्रखंड में सरकारी स्कूल का दौरा करने के लिए प्रेरित किया। इस वीडियो को कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। नाज ने अपने चार मिनट के वीडियो की शुरुआत में कहा, “अस्सलाम अलैकुम मोदीजी। आप कैसे हो आप... आप सब की बात सुनते हो, मेरी भी बात सुनो।” स्कूल की जर्जर स्थिति का उल्लेख करते हुए नाज ने कहा कि विद्यार्थी गंदे फर्श पर बैठने के लिए मजबूर हैं, जिससे अक्सर उनकी स्कूल वर्दी गंदी हो जाती है। उसने शौचालयों की बदहाली, खुले में शौच की समस्या और स्कूल के अधूरे निर्माण कार्य का भी जिक्र किया। इस लड़की ने प्रधानमंत्री से अपनी भावुक अपील में कहा, “आप पूरे देश की बात सुनते हैं, कृपया मेरी भी सुनें और हमारे लिए एक अच्छा स्कूल बनाएं ताकि हम अपनी शिक्षा जारी रख सकें और हमें अपनी वर्दी के गंदा होने के कारण अपनी माताओं से डांट न खानी पड़े।” वीडियो को संज्ञान लेते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन तुरंत स्कूल को नया रूप देने के लिए हरकत में आ गया। स्कूल का दौरा करने के बाद शर्मा ने कहा, ‘‘ आधुनिक तर्ज पर स्कूल के उन्नयन के लिए 91 लाख रुपये की परियोजना मंजूर की गयी थी लेकिन किसी प्रशासनिक मंजूरी के कारण काम अटक गया था। अब उसे सुलझा लिया गया है और काम चल रहा है।’’

Modi Surname Controversy : राहुल की याचिका पर आज आ सकता है फैसला

अगली खबर पढ़ें

Modi Surname Controversy : राहुल की याचिका पर आज आ सकता है फैसला

Rahul 4
Decision on Rahul's petition may come today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:24 PM
bookmark
अहमदाबाद। गुजरात में सूरत की एक सत्र अदालत ‘मोदी उपनाम’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर आज फैसला आ सकता है। कोर्ट दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका पर बृहस्पतिवार को अपना आदेश सुना सकती है। दोषी ठहराये जाने और सजा सुनाये जाने के फैसले पर रोक लगने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती है।

Modi Surname Controversy

Bike Boat Scam : भूदेव सिंह तक नहीं पहुंच पाई यूपी पुलिस

कोर्ट ने बीते हफ्ते फैसला सुरक्षित रखा था

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरपी मोगेरा की अदालत ने बीते बृहस्पतिवार को राहुल गांधी के आवेदन पर फैसला 20 अप्रैल तक सुरक्षित रख लिया था। राहुल को आपराधिक मानहानि के इस मामले में दो साल के कारावास की सजा सुनाये जाने के एक निचली अदालत के फैसले के खिलाफ राहुल की अपील लंबित रहने के बीच फैसला सुरक्षित रखा गया।

23 मार्च को कोर्ट ने सुनाई थी दो साल की सजा

राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद बने थे। गत 23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया था और दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी। उसके एक दिन बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया।

Modi Surname Controversy

Big News : यूपी के मुख्य सचिव और एसीएस वित्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट

तीन अप्रैल को सेशन कोर्ट गए थे राहुल

राहुल ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ तीन अप्रैल को सत्र अदालत का रुख किया। उनके वकीलों ने दो आवेदन भी दाखिल किये जिनमें एक सजा पर रोक के लिए और दूसरा अपील के निस्तारण तक दोषी ठहराये जाने पर स्थगन के लिए था। अदालत ने राहुल को जमानत देते हुए शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी और राज्य सरकार को नोटिस जारी किये थे। उसने पिछले बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों को सुना और फैसला 20 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Miss India World 2023 : आप कहां से आते हैं यह मायने नहीं रखता, कहां पहुंचते हैं यह अहम है : मिस इंडिया वर्ल्ड

Nandani Gupta
Where you come from doesn't matter, where you reach is important: Miss India World
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Apr 2023 11:32 PM
bookmark
मुंबई। एक किसान और गृहिणी की बेटी ‘मिस इंडिया वर्ल्ड 2023’ नंदिनी गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कभी अपनी पृष्ठभूमि को सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के उनके बचपन के सपने के आड़े नहीं आने दिया। नंदिनी गुप्ता (19) को मणिपुर के इंफाल में विजेता घोषित किया गया, जहां उन्होंने 29 अन्य प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए ताज हासिल किया।

Miss India World 2023

Noida Breaking : 4 सालों से फरार है 5 लाख की इनामी दीप्ती बहल, बाइक बोट घोटाले में दर्ज हैं 100 से अधिक FIR

कोटा में जी रही थी साधारण जिंदगी नई मिस इंडिया वर्ल्ड बनीं नंदिनी गुप्ता ने कहा कि मुंबई के लाला लाजपतराय कॉलेज में व्यवसाय प्रबंधन का अध्ययन करने के लिए जाने से पहले वह राजस्थान के कोटा में एक साधारण जिंदगी जी रही थीं। उन्होंने बताया कि मेरे पिता किसान और मां गृहिणी हैं। मेरी मां भी पिताजी की मदद करती हैं। आपकी पृष्ठभूमि मायने नहीं रखती, आप क्या बनते हैं यह अहम है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आते हैं, जीवन एक यात्रा है, इसलिए मैंने खुद को इस तरह से तराशा कि उसने मुझे दृढ़निश्चयी और महत्वाकांक्षी बना दिया। गुप्ता को याद है कि छोटी उम्र में “देवदास” देखने के दौरान पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को देखकर वह कैसे मंत्रमुग्ध हो गई थीं। यह सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के सपने की शुरुआत उन्होंने कहा कि यह सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के सपने की शुरुआत थी। उन्होंने 10 साल की उम्र में उन्हें प्रेरित करने का श्रेय अपनी मां को दिया। उन्होंने कहा कि मुकुट ने मुझे आकर्षित किया। जब मैंने इस अखबार में देखा, मुझे लगा, ‘हम इसे कैसे पा सकते हैं?’ मेरी मां डीवीडी पर ‘देवदास’ देख रही थीं, मैं ऐश्वर्या की सुंदरता को देखकर मंत्रमुग्ध थी, और मैंने अपनी मां से पूछा, ‘वह कौन हैं?’ उन्होंने कहा, ‘वह मिस वर्ल्ड हैं।’ मुझे लगा ‘आप यह कैसे बनते हैं?’ और जब उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया, तो मैं वह बनना चाहती थी। गुप्ता ने कहा कि वर्षों से उन्होंने समाज के प्रति सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीतने वालों के योगदान को देखा है और उन्होंने अपने जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्हें महिलाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने के वास्ते अपनी लोकप्रियता का उपयोग करने की उम्मीद हैं।

New Delhi : एलएसी पर हालात तनावपूर्ण, सेना को सतर्क रहने की जरूरत : राजनाथ

मेरे सपने बड़े थे उन्होंने कहा कि एक छोटे से शहर से आने के बाद, मेरे सपने बड़े थे। आज लोगों ने मेरे प्रति पूरी उदारता बरती। मिस इंडिया सिर्फ एक ऐसा मंच नहीं है, जो आपको आपके सपनों के करीब लाता है। यह आपको एक आवाज भी देता है, क्योंकि लोग आपका अनुसरण करना शुरू कर देते हैं। व्यवसाय प्रबंधन का अध्ययन करने का विचार खुद को एक उद्यमी के रूप में तैयार करने के लिये था। वह उनके अंदर शिक्षा के महत्व को स्थापित करने का श्रेय अपने पिता को देती हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि ग्लैमर क्षेत्र में रुचि के बारे में शुरू में वह आशंकित थीं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के प्रति उनका रुझान था। जैसे ही उन्होंने मुझमें जुनून देखना शुरू किया, कैसे मैं मुंबई में अकेले रहती थी, मैं चीजों का कैसे प्रबंधन करती थी, कैसे मैं पढ़ाई कर रही था और कहीं नहीं जा रही थी, उन्होंने अपना इरादा बदल दिया।

Miss India World 2023

मिस वर्ल्ड पेजेंट के 71वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी नंदिनी गुप्ता ने कहा कि ‘मिस राजस्थान’ के रूप में मेरे चुने जाने के बाद उनकी सोच पूरी तरह बदल गई। इसे (ग्लैमर उद्योग को) करियर के तौर पर लेने को लेकर उनकी असुरक्षा को मैंने समझा। इसलिए, मैंने यह सुनिश्चित किया कि पढ़ाई छोड़ कर मैं उनका दिल नहीं दुखाउंगी। यही वजह है कि ‘मिस इंडिया’ जीतने के बाद अपने पिता की प्रतिक्रिया देखकर वह भावुक हो गई थीं। उन्होंने कहा कि मेरी जीत के बाद मेरी मां नहीं रोईं, लेकिन मेरे पिता रोए और जीवन में पहली बार मुझे गले से लगा लिया। उन्हें गर्व था और उनके आंखों में खुशी के आंसू थे। गुप्ता अगले साल यूएई में होने वाली मिस वर्ल्ड पेजेंट के 71वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।