Monday, 20 May 2024

Noida Breaking : 4 सालों से फरार है 5 लाख की इनामी दीप्ती बहल, बाइक बोट घोटाले में दर्ज हैं 100 से अधिक FIR

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेशपाल हत्याकांड के बाद अब योगी सरकार एक्शन मोड में आ…

Noida Breaking : 4 सालों से फरार है 5 लाख की इनामी दीप्ती बहल, बाइक बोट घोटाले में दर्ज हैं 100 से अधिक FIR

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेशपाल हत्याकांड के बाद अब योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसके लिए मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची भी जारी कर दी गई है। उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स के अलावा 27 इनामी बदमाशों की तलाश है। जिन पर 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का इनाम घोषित है। यूपी पुलिस की वेबसाइट पर मौजूद मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट में दीप्ति बहल का नाम भी शामिल है। जो कई सालों से फरार चल रही है।

Noida Breaking

Kanpur Fire Accident : कानपुर में धागा फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू

दीप्ति के खिलाफ दर्ज हैं 100 अधिक मुकदमे

मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित बद्रीपुरम निवासी दीप्ती 5 लाख की इनामी है। पुलिस को उसकी 4 सालों से तलाश है। इसके खिलाफ साल 2020 में सबसे पहले ईओडब्ल्यू ने 50 हजार का इनाम रखा था, जो धीरे-धीरे बढ़ता गया। 17 मार्च 2021 को लोनी स्थित उसके आवास की कुर्की भी की जा चुकी है। बता दें कि दीप्ती 4200 करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले के मास्टरमाइंड संजय भाटी की पत्नी है। पूरे देश में उसके खिलाफ 100 से अधिक नामजद FIR दर्ज हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही यूपी पुलिस इन मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाएगी।

Noida Breaking

Atiq Murder Case : अतीक के हत्यारों की “सुरक्षा” देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, देखिए पूरा वीडियो

संजय भाटी ने लॉन्च की थी बाइक बोट स्कीम

गौरतलब है कि संजय भाटी की कंपनी गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (जीआईपीएल) ने अगस्त 2017 में एक बाइक बोट स्कीम लॉन्च की थी। इसके तहत बाइक टैक्सी शुरू की गई। इसमें एक व्यक्ति से एकमुश्त 62,100 रुपये इन्वेस्ट कराया गया। इन्वेस्टर्स को एक साल तक 9765 रुपये देने का वादा किया गया था। साल 2019 की शुरुआत में कंपनी गायब हो गई। निवेश करने वालों का आरोप है कि उन्हें पैसे नहीं दिए गए। बाद में संचालक फरार हुआ तो लोगों ने मुकदमे दर्ज कराने शुरू कर दिए थे।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post