Supreme Court : सर्वोच्च अदालत ने किया बाबरी ढांचा विध्वंस से जुड़ेे सभी मामलों को बंद करने का फैसला

WhatsApp Image 2022 08 30 at 1.39.22 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Aug 2022 07:19 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद के ढांचे को ढहाए जाने से संबंधित सभी मामलों को बंद करने का फैसला किया है। कोर्ट ने इसे लेकर दायर अवमानना की सभी याचिकाओं को भी बंद कर दिया है। ये सभी याचिकाएं वर्ष-1992 में बाबरी मस्जिद को गिराने से रोकने में विफल रहने के लिए प्रदेश सरकार और इसके कुछ अधिकारियों के खिलाफ दायर की गई थी। इस मामले में याचिकाकर्ता का नाम असलम भूरे है, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। शीर्ष अदालत ने कहा कि वक्त काफी बीत चुका है और अब इस मामले में नया कुछ नहीं रहा है। इसी के साथ साल, 2019 में राम मंदिर मुद्दे पर आए फैसले को देखते हुए अब इन याचिकाओं को बंद किया जाता है।
अगली खबर पढ़ें

Supreme Court : गुजरात दंगे से जुड़े सभी केस बंद, अब नहीं होगी सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट

Picsart 22 05 02 15 06 09 291
The Supreme Court will hear the petition of Rana Ayyub on January 31
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:33 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या के बाबरी मस्जिद विध्वंस की तरह ही सुप्रीम कोर्ट ने साल-2002 के गुजरात दंगों से जुड़े सभी केस की सुनवाई को बंद करने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा दायर 10 याचिकाओं का निपटारा किया, जिसमें 2002 के गुजरात दंगों के दौरान हिंसा के मामलों में उचित जांच की मांग की गई थी। इन मामलों में एनएचआरसी द्वारा दायर स्थानांतरण याचिकाएं, दंगा पीड़ितों द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिकाएं और 2003-2004 के दौरान एनजीओ सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस द्वारा दायर रिट याचिका शामिल थी, जिसमें हिंसा के मामलों में गुजरात पुलिस से सीबीआई को जांच स्थानांतरित करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित, न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने मामलों को निराधार करार दिया है। अदालत ने दंगों से संबंधित नौ मामलों की जांच और अभियोजन के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया था। इनमें से आठ मामलों में सुनवाई पूरी हो चुकी है। एसआईटी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पीठ को बताया कि नरोदा गांव क्षेत्र से संबंधित केवल एक मामले (नौ मामलों में से) की सुनवाई अभी लंबित है और अंतिम बहस के चरण में है। अन्य मामलों में, परीक्षण पूरे हो गए हैं और मामले उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अपीलीय स्तर पर हैं। इस बीच, एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी। तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात दंगों से जुड़े फर्जी सबूत पेश करने और निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, जो गुजरात केस में कोर्ट में पेश हुए, उन्होंने जस्टिस यूयू ललित की बेंच से कहा कि सीतलवाड़ की याचिका तैयार है लेकिन उसमें कुछ सुधार की जरूरत है।
अगली खबर पढ़ें

Mount Abu : चेतना मंच के संपादक पहुंचे माउंट आबू, समाधानपरक पत्रकारिता (Solution Based Journalism) पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में ले रहे हैं हिस्सा

SB701394
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:54 PM
bookmark
Mount Abu : माउंट आबू (राजस्थान)। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Brahmakumari Ishwariya University) के मुख्यालय शांतिवन में पत्रकारिता का राष्ट्रीय सम्मेलन विधिवत रूप से सोमवार की शाम से प्रारंभ हो गया। ‘समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर’ विषय पर आयोजित सम्मेलन का प्रारंभ सोमवार की शाम स्वागत सत्र से हुआ। मंगलवार की सुबह उद्घाटन सत्र के साथ ही यह सम्मेलन की विधिवत शुरुआत हुई। उद्घाटन सत्र में विश्व प्रसिद्ध मोटीवेशनल गुरु सिस्टर के. शिवानी के उद्बोधन से देशभर से आये लगभग दो हजार पत्रकार मंत्रमुग्ध हो गए। चेतना मंच को खासतौर से इस राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है। चेतना मंच (Chetna Manch) के संपादक आरपी रघुवंशी(R.P.Raghivanshi) सम्मेलन में होने वाले सत्रों में मुख्य वक्ता की भूमिका निभा रहे हैं।   बता  दें कि दुनियाभर की अग्रणी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं में शुमार ब्रह्मकुमारी का एक अलग स्थान है। समाज के उत्थान के लिए संस्था द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज आयोजित सेमिनार में चेतना मंच के संस्थापक संपादक आरपी रघुवंशी ने भी शिरकत की। खबर लिखे जाने तक स्वागत समारोह शुरू हो चुका था। सेमिनार का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ। ऐसा लग रहा है, मानो देशभर के सैकड़ों पत्रकार एक छत के नीचे बैठकर पत्रकारिता के माध्यम से समृद्ध भारत का निर्माण कैसे किया जाए, इस पर चिंतन मनन कर रहे हैं। चेतना मंच के यू-टयूब चैनल (https://www.youtube.com/c/ChetnaManch) में विशेष तौर से पत्रकारिता पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को दिखाने की व्यवस्था की गई है, जहां आज इसे विस्तार से देख सकते हैं।