Mount Abu : माउंट आबू (राजस्थान)। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Brahmakumari Ishwariya University) के मुख्यालय शांतिवन में पत्रकारिता का राष्ट्रीय सम्मेलन विधिवत रूप से सोमवार की शाम से प्रारंभ हो गया। ‘समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर’ विषय पर आयोजित सम्मेलन का प्रारंभ सोमवार की शाम स्वागत सत्र से हुआ। मंगलवार की सुबह उद्घाटन सत्र के साथ ही यह सम्मेलन की विधिवत शुरुआत हुई। उद्घाटन सत्र में विश्व प्रसिद्ध मोटीवेशनल गुरु सिस्टर के. शिवानी के उद्बोधन से देशभर से आये लगभग दो हजार पत्रकार मंत्रमुग्ध हो गए। चेतना मंच को खासतौर से इस राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है।
चेतना मंच (Chetna Manch) के संपादक आरपी रघुवंशी(R.P.Raghivanshi) सम्मेलन में होने वाले सत्रों में मुख्य वक्ता की भूमिका निभा रहे हैं।
बता दें कि दुनियाभर की अग्रणी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं में शुमार ब्रह्मकुमारी का एक अलग स्थान है। समाज के उत्थान के लिए संस्था द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज आयोजित सेमिनार में चेतना मंच के संस्थापक संपादक आरपी रघुवंशी ने भी शिरकत की। खबर लिखे जाने तक स्वागत समारोह शुरू हो चुका था। सेमिनार का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ। ऐसा लग रहा है, मानो देशभर के सैकड़ों पत्रकार एक छत के नीचे बैठकर पत्रकारिता के माध्यम से समृद्ध भारत का निर्माण कैसे किया जाए, इस पर चिंतन मनन कर रहे हैं।
चेतना मंच के यू-टयूब चैनल (https://www.youtube.com/c/ChetnaManch) में विशेष तौर से पत्रकारिता पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को दिखाने की व्यवस्था की गई है, जहां आज इसे विस्तार से देख सकते हैं।