Site icon चेतना मंच

West Bengal के मालदा में बाजार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

West Bengal

West Bengal

West Bengal / मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक बाजार में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने बताया कि नेताजी नगरपालिका बाजार में ‘कार्बाइड’ की एक दुकान में तड़के आग लग गई और इस घटना में जान गंवाने वाला व्यक्ति ठेला चलाता था।

West Bengal

सिंघानिया के मुताबिक, आग तेजी से आसपास की पांच से सात दुकानों में फैल गई और वे भी जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, हालांकि इलाके में धुआं भर गया है।

Advertising
Ads by Digiday

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल की भारी तैनात की गई है।

स्थानीय कारोबारियों ने बताया कि आम को पकाने के लिए ‘कार्बाइड’ का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित जांच करने एवं सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।

Noida News : दुखद ख़बर, एक छोटी सी टोफी ने ले ली मासूम की जान

Noida News: नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर स्कैनिंग मशीन खराब, हजारों यात्री परेशान

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version