Wednesday, 1 May 2024

Noida News: नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर स्कैनिंग मशीन खराब, हजारों यात्री परेशान

Noida News : नोएडा के सेक्टर 51 पर यात्रियों के सामान को चेक करने के लिए लगाई गई स्कैनिंग मशीन…

Noida News: नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर स्कैनिंग मशीन खराब, हजारों यात्री परेशान

Noida News : नोएडा के सेक्टर 51 पर यात्रियों के सामान को चेक करने के लिए लगाई गई स्कैनिंग मशीन अचानक से खराब हो गई। जिस कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल यह है कि टोकन लेने के बाद स्टेशन में प्रवेश करने के लिए यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई है। इसे लेकर मेट्रो स्टाफ और यात्रियों के बीच नोंकझोंक भी हुई।

Noida News

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए यात्रियों के बैग, पर्स व अन्य सामान आदि की जांच करने के लिए लगाई गई स्कैन मशीन लगाई गई है। मंगलवार की सुबह इस मशीन में अचानक से बड़ी खराबी आ गई। स्कैनिंग मशीन में खराबी आने के कारण यात्रियों का सामान चेक नहीं हो पा रहा है, जिस कारण यात्रियों को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।

हाल यह है कि यात्री टोकन लेने के बाद स्टेशन में प्रवेश के लिए परेशान हो रहे हैं। तीन तीन लंबी लाइन लगी हुई है। यह लाइनें स्टेशन से नीचे हीरा स्वीट्स तक पहुंच गई। कुछ यात्रियों के टोकन का टाइम आउट हो गया तो इसे लेकर यात्रियों और मेट्रो कर्मचारियों के बीच बहसबाजी भी हुई।

समाचार लिखे जाने तक सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई थी, लेकिन मेट्रो कर्मचारी समस्या का समाधान करने के लिए कोई पहल नहीं कर रहे थे। बताया जाता है कि यहां लगाई गई स्कैनिंग मशीन को एक सप्ताह पहले ही बदला गया था। नई मशीन के स्थान पर फिर से पुरानी मशीन लगा दी गई।

गजब का तरीका : नशे की सप्लाई के लिए हो रहा ड्रोन का इस्तेमाल

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post