Paytm FASTag : पेटीएम बैंक पर पाबंदी के कारण 29 फरवरी के बाद पेटीएम वाला फास्टैग बेकार हो जाएगा। पूरे भारत में पेटीएम वाले फास्टैगका प्रयोग ढाई करोड़ लोग करते हैं। पेटीएम पर पाबंदी के बाद बनी नई व्यवस्था में 29 फरवरी के बाद पेटीएम वाला फास्टटेग पूरी तरह अवैध हो जाएगा। कोई भी नागरिक पेटीएम का फास्टैग का इस्तेमाल टोल प्लाजा पर नहीं कर सकेगा।
Paytm FASTag
8 करोड़ फास्टटैग है भारत में
आपको बता दें कि पूरे भारत में 8 करोड़ नागरिक फास्टटैग का उपयोग करते हैं। इन आठ करोड़ नागरिकों में पेटीएम वाले फास्टैग का प्रयोग करने वाले यूजर्स की संख्या ढाई करोड़ के आसपास है। पेटीएम बैंक पर आरबीआई ने पाबंदी लगा दी है। आरबीआई के आदेश पर पेटीएम बैंक 29 फरवरी से बंद हो जाएगा। इसी कारण 29 फरवरी से पेटीएम बैंक वाला फास्टैग भी बेकार हो जाएगा।
एनएचआई ने जारी कर दिया है आदेश
आपको बता दें कि भारत में अधिकतर टोल प्लाजा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचआई की देखरेख में संचालित होते हैं। एनएचआई ने फास्टैग से जुड़े हुए 32 अधिकृत बैंकों की नई सूची जारी की है। एनएचआई की बैंकों की सूची में से पेटीएम बैंक का नाम हटा दिया गया है। पेटीएम का नाम हटते ही अब पेटीएम वाले फास्टटेग बेकार हो जाएंगे। पेटीएम के फास्टैग बेकार होने से देश भर के ढाई करोड़ फास्टैग यूजर को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
एडवाइजरी की गई है जारी
आपको बता दें कि शुक्रवार को एनएचएआई की टोल संग्रहण इकाई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लि. (आईएचएमसीएल) ने फास्टैग यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें 32 अधिकृत बैंकों से ‘फास्टैग’ सेवाएं लेने की सलाह दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम इस सूची में नहीं है। जानकारों का कहना है, जिनके पास पेटीएम फास्टैग है। उन्हें उसे सरेंडर कर ऐसे अधिकृत बैंक से नया फास्टैग खरीदना होगा। आईएचएमसीएल ने सोशल मीडिया पर 32 अधिकृत बैंकों की सूची साझा कर कहा, वह आरबीआई के निर्देशों के तहत यूजर्स को नवीनतम ‘फास्टैग’ केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। आईएचएमसीएल ने 19 जनवरी को लिखे पत्र में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नया फास्टैग जारी करने से रोक दिया था।
बड़ी खबर: कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ जाएंगे भाजपा में, किसी भी समय हो सकती है घोषणा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।