Site icon चेतना मंच

Political News : केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के हर परिवार को महंगाई की आग में झोंका : अलका लांबा

Political News

BJP government at the Center blows every family in the country in inflation: Alka Lamba

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता अलका लांबा ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बुधवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर जमकर खरी—खोटी सुनाई। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विश्व के सबसे युवा देश के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं दे पाई और देश के प्रत्येक परिवार को महंगाई की आग में झोंक दिया।

Political News : Narendra Modi Government

अलका लांबा ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो’ अभियान को और अधिक व्यापक रूप देने के 26 जनवरी से लिए देशभर में जनसंवाद कार्यक्रम ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाएगी। इसका नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां करेंगी।

Advertising
Ads by Digiday

National Voter Day एडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ

लांबा ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, महंगाई से देश के नागरिकों की कमर टूटती जा रही है। साल 2014 में जो गैस का सिलेंडर 410 रुपये का था, आज वह 1,050 रुपये के पार है। पेट्रोल के दाम 70 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं। जबकि डीजल के दाम 55 रुपये से बढ़कर 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। खाने के तेल और दाल की कीमत 70 रुपये और 60 रुपये प्रति किलो थी, वह 200 रुपये प्रति किलो को पार कर गई है। उन्होंने कहा, इतना ही नहीं, बीते दिनों जीएसटी की बर्बर मार से दही, पनीर, लस्सी, आटा, सूखा सोयाबीन, मटर व मुरमुरे भी बच नहीं सके, उन पर भी पांच फीसदी जीएसटी लगा दिया गया।

Political News : Rahul Gandhi and alka Lamba

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार घट रही है, मगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं कर रही है। बीते 8 सालों में पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाकर 29 लाख करोड़ रुपये जनता की जेब से निकाले गए हैं।
भाजपा ने किसानों को आमदनी दोगुनी करने का कोरा झांसा दिया। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्गों को तरक्की का पर्याप्त अवसर नहीं दिया। अवसर अपने धन्ना सेठ दोस्तों के लिए सृजित किए गए और इन सब नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भारत को नफरत, निराशा और नकारात्मकता के दलदल में धकेल दिया।

GHAZIABAD SAMACHAR: प्रदेश में होगा 20 लाख करोड़ से अधिक का निवेशःसचान

भारत जोड़ो यात्रा के बारे में लांबा ने कहा कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भाजपाई सत्ता की नफरत, निराशा और नकारात्मकता की जड़ता को तोड़ रहे हैं और भारत को जोड़ रहे हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई यह पदयात्रा अब जम्मू पहुंच गई है। 3,900 किलोमीटर लम्बी यात्रा का आज 131वां दिन है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी इस ‘भारत जोड़ो’ अभियान को और अधिक व्यापक रूप प्रदान करने के लिए समूचे देश में 26 जनवरी से 26 मार्च तक एक जनसंवाद कार्यक्रम ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाएगी, जिसका नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां करेंगी।

अलका लांबा ने कहा कि इस अभियान के तहत भारत के 6 लाख गांवों, 2.50 लाख ग्राम पंचायतों और 10 लाख मतदान बूथों तक पहुंचकर राहुल गांधी का संदेश और मोदी सरकार की नाकामियों की ‘चार्जशीट’ हर घर तक पहुंचाई जाएगी।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida   #ChetnaManch  #चेतनामंच

Exit mobile version