Site icon चेतना मंच

Smriti Irani : स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर संसद की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया

Smriti Irani: Smriti Irani accused the Congress of obstructing the proceedings of Parliament

Smriti Irani

Smriti Irani : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने को लेकर शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। अडाणी मामले (Adani Case)  में जांच की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्थगित हो गई थी।

Smriti Irani :

 

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सरकार ने बार-बार कहा है कि वह किसी भी वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन वे (विपक्ष) इसे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ शुरू क्यों नहीं करते? ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष ने हमेशा एक रुख अपनाया है, जो भारत के राष्ट्रपति विरोधी है और देश के प्रत्येक नागरिक को यह पता है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक ऐसा अभिभाषण दिया है, जो न केवल भारत के भविष्य की नींव रखता है, बल्कि हमारी वर्तमान क्षमता को भी प्रदर्शित करता है और इन मुद्दों पर चर्चा करने की आवश्यकता है।’

सबसे चर्चित बड़ी खबर: बिल गेट्स ने बनाई रोटी तो रोक नहीं पाए मोदी

Exit mobile version