Site icon चेतना मंच

बिहार के गया में गृह मंत्री अमित शाह का विरोध, भाजपा मुर्दाबाद के लगे नारे

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024 : बिहार के गया में चुनावी जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को विरोध का सामना करना पड़ा । दरअसल गया जिले के गुरारू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विरोध किए जाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो गुरारू सर्वोदय हाई स्कूल के पास बनाए गए हेली पैड का है। कुछ युवक वीडियो में विरोध करते हुए सुनाई दे रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर लैंड होते ही कुछ युवक  भाजपा मुर्दाबाद, अमित शाह मुर्दाबाद, अमित शाह वापस जाओ के नारे लगाने लगे। इस वायरल वीडियो में नारा लगाने वाले लोग लालू यादव-तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे।

गया में गृह मंत्री अमित शाह का विरोध

Loksabha Election 2024

गृह मंत्री अमित शाह का हैलीपैड पर उतरते ही ‘लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद’ और ‘बीजेपी वापस जाओ’ जैसे नारों से विरोध किया गया । गया से एनडीए के सहयोगी ‘हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा’ के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी लोकसभा के उम्मीदवार हैं । पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान नारेबाजी करने वाले लोगों को चुप कराते नज़र आए । लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के  विरोध की घटनाएँ बढ़ रही हैं। यह विरोध तब हो रहा है जब वह क्षेत्र में घूम रहे हैं या फिर चुनावी सभा के लिए पहुँच रहे हैं।  हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के कारण नारेबाजी करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री के समीप नहीं पहुंच सकें। यह वीडियो वायरल होने के बाद एनडीए नेताओं में गुस्सा है।

एनडीए प्रत्याशी से खफा हैं क्षेत्र के लोग

सिर्फ केंद्रीय गृहमंत्री ही नहीं गया से NDA के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को भी भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले चुनाव में एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी विजय कुमार मांझी को जिताया था लेकिन जीतने के बाद उन्होंने क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं किया लोगों का आरोप है कि फिर से चुनावी वादे किए जा रहे हैं। कार्य नहीं होने से लोग खासे नाराज हैं और इस वजह से जीतन राम मांझी को विरोध  झेलना पड़ रहा है ।

Loksabha Election 2024

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बड़ी घोषणा, पाकिस्तान की मदद करेगा भारत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

 

Exit mobile version