Sunday, 17 November 2024

राहुल ने मजदूरों से की मुलाकात, फिर अचानक करने लगे दीवार की चिनाई

Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने गुरुवार को दिल्ली के जीटीबी नगर…

राहुल ने मजदूरों से की मुलाकात, फिर अचानक करने लगे दीवार की चिनाई

Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने गुरुवार को दिल्ली के जीटीबी नगर में रेहड़ी-पटरी वाले दिहाड़ी मजदूरों से मिले। राहुल गांधी ने मजदूरों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल गांधी के इस कदम की चर्चा चारों ओर हो रही है। बताया जा रहा है कि राहुल दिल्ली के किंग्सवे कैंप गए। जहां वे मजदूरों से मिले। किंग्सवे कैंप के लेबर चौक पर राहुल गांधी ने मजदूरों से बातचीत की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

आपको बता दें कि इस बात की जानकारी कांग्रेस ने X पर पोस्ट के जरिए भी कुछ तस्वीरें शेयर करके दी है। उन्होंने लिखा कि, ‘राहुल गांधी ने दिल्ली के GTB नगर में श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। ‘

मजदूरों के साथ काम करते दिखे राहुल गांधी

दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आई है उसमें आप देख सकते है कैसे राहुल गांधी कुछ मजदूरों के साथ जमीन पर बैठ बात कर रहे है, बाकि लोग उन्हें चारों ओर से घेर कर बैठे हुए हैं और राहुल गांधी उनसे उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। कुछ तस्वीरों में राहुल गांधी मजदूरों के साथ काम करते भी दिखे। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

Rahul Gandhi

हाथरस जाएंगे राहुल गांधी

वहीं कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बाताया कि राहुल गांधी हाथरस भगदड़ हादसे के पीड़ितों से भी जल्द ही मुलाकात करेंगे। केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाथरस जाने की योजना बना रहे हैं। वह वहां जाएंगे और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।’ Rahul Gandhi

अचानक अपने सबसे बड़े विरोधी के घर पहुंचे मुकेश अंबानी, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो कर

Related Post