Site icon चेतना मंच

बिजौलिया में जुटेंगे एक लाख पथिक भक्त, 27 फरवरी को है ‘‘किसान कमेरा महापंचायत’’

Rajsthan News

Rajsthan News

Rajsthan News : जयपुर/भीलवाड़ा। आगामी 27 फरवरी 2023 को बिजौलिया गांव में एक बड़ा ‘‘मेला’’ लगेगा। यह ‘‘मेला’’ कोई साधारण आयोजन नहीं होगा, बल्कि किसान कमेरा महापंचायत के नाम से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में देशभर से अमर शहीद विजय सिंह पथिक को चाहने वाले या यूं कहें कि पथिक जी के एक लाख भक्त एकत्रित होंगे।

Rajsthan News

आपको बता दें कि 27 फरवरी को अमर शहीद विजय सिंह पथिक की 142वीं जन्म जयंती है। उनको याद करने के मकसद से उनकी कर्मभूमि रहे बिजौलिया गांव में ‘‘किसान कमेरा महापंचायत’’ आयोजित की जा रही है। इस महापंचायत में देशभर से पथिक जी को मानने वालों को आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन अनेक किसान संगठन मिलकर कर रहे हैं। आयोजकों ने दावा किया है कि इस महापंचायत में देशभर से पथिक जी को चाहने वाले एक लाख से अधिक किसान व मजदूर शामिल होंगे। अमर शहीद विजय सिंह पथिक की जयंती पर यह एक अनोखा मेला होगा जिसमें पथिक जी के लाखों भक्त शामिल होंगे। शायद ऐसे ही आयोजनों के लिए हमारे शहीदों ने यह पंक्तियां रची थीं कि-
‘‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा’’

इस महापंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद एवं पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सपा विधायक अतुल प्रधान, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, खादी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डा. यशवीर सिंह, किसान नेता हरपाल सिंह संघा, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लक्ष्मण यादव, भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के मुखिया गुरनाम सिंह चढूनी शामिल होंगे। यह आयोजन बिजौलिया के निकट देव डुंगरी में 27 फरवरी 2023 को दोपहर 11.00 बजे से प्रारंभ होकर शाम तक चलेगा।

क्या है बिजौलिया का महत्व
बिजौलिया कस्बा (पहले गांव था) राजस्थान के मेवाड क्षेत्र में स्थित भीलवाड़ा जिले में स्थित है। यह वही स्थान है जहां अमर शहीद विजय सिंह पथिक के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा किसान आंदोलन हुआ था। वर्ष-1847 से शुरू हुआ यह किसान आंदोलन (75 वर्ष) वर्ष-1922 तक चला था। इस आंदोलन के दौरान किसानों ने अपनी समानांतर सरकार बना ली थी। इस आंदोलन ने ही विजय सिंह पथिक को पूरी दुनिया में सबसे बड़े किसान क्रांतिकारी के रूप में स्थापित किया था।

UP News: मंडोला हाईवे पर बड़ा हादसा, गॉडर गिरने से दर्जनों गाड़ियां दबी Video

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version