Sunday, 19 May 2024

दिल दहला देने वाले वायरल वीडियो का सच, 2018 का है वायरल हो रहा Video

UP News मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश के…

दिल दहला देने वाले वायरल वीडियो का सच, 2018 का है वायरल हो रहा Video

UP News मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के मंडोला हाईवे पर निर्माणाधीन पुल का गॉडर नीचे गिरने और गॉडर के नीचे दर्जनों वाहनों के दबे जाने का दावा किया जा रहा है। जबकि सच्चाई इसके बिल्कुल विपरित है। बागपत जनपद में इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है।

UP News

मंडोला हाईवे पर एक कई फूट लंबा सीमेंट का गॉडर वाहनों पर गिरने का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में इस झूठे दावे के साथ सामने आया है कि यह घटना हाल ही में बागपत जनपद में हुई थी।

प्रारंभ में तो चेतना मंच ने इस घटना को गंभीरता से लिया, लेकिन जब चेतना मंच की टीम इस घटना की सच्चाई पता लगाने के लिए सतह पर उतरी तो पाया गया कि यह एक झूठी खबर है और मंडोला में सीमेंट का गॉडर वाहनों पर नहीं गिरा है।

चेतना मंच ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि वीडियो वर्ष 2018 का है। यह घटना वाराणसी में घटित हुई थी। उस वक्त वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। वायरल क्लिप में कई लोगों को टूटे हुए फ्लाईओवर के नीचे से यात्रियों को बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में फ्लाईओवर के नीचे तोड़े गए वाहनों के अंदर फंसे शवों के विचलित करने वाले दृश्य भी दिखाए गए हैं।

Gurugram: भाई और पिता ने की नीचता की हद पार, अपने ही खून को रौंदा

Noida News: नोएडा व ग्रेटर नोएडा में यूफ्लेक्स के 20 ठिकानों पर आईटी के छापे

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post