Site icon चेतना मंच

आरबीआई : अब समय से पहले निकाल सकेंगे FD की रकम

RBI News

RBI News

RBI News / मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों में सावधि जमा (FD) कराने वाले ग्राहकों को एक बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। इसके तहत यदि आपने किसी भी बैंक में एफडी की है तो आप अपनी एफडी की राशि को समय से पहले ​ही निकाल सकेंगे।

RBI News Update

भारतीय रिजर्व बैंक ने तत्काल प्रभाव से बैंकों द्वारा व्यक्तियों को गैर-प्रतिदेय सावधि जमा (समय से पहले निकासी की सुविधा वाले) की पेशकश के लिए न्यूनतम राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी है, ताकि ग्राहकों को फायदा हो। आरबीआई ने गुरुवार को बैंकों को एक विस्तृत दिशा निदेश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया कि व्यक्तियों से 1 करोड़ रुपये और उससे कम राशि के लिए स्वीकार की जाने वाली सभी घरेलू सावधि जमाओं में समय से पहले निकासी की सुविधा होगी।

आपको बता दें कि पहले गैर-निकासी धारा 15 लाख रुपये के स्तर की सावधि जमा पर लागू थी। इससे बैंक ग्राहकों को जरूरत के समय अपना पैसा निकालने में आसानी होगी।

आरबीआई ने आगे कहा है कि ये निर्देश अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमा/ साधारण अनिवासी (एनआरओ) जमा के लिए भी लागू होंगे।

आरबीआई ने कहा कि परिपत्र सभी वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों पर लागू है और निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

आज का समाचार 27 अक्टूबर 2023 : नोएडा में सुबह की सैर पड़ रही भारी, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version